Move to Jagran APP

इस रेसिपी से बनाएंगे हरी मिर्च का अचार, तो स्वाद-स्वाद में दो रोटी एक्स्ट्रा खा जाएंगे आप

हरी मिर्च का अचार बनाना अगर आपको भी मुश्किल काम लगता है या फिर आपकी शिकायत है कि कुछ दिन बाद ही इसका टेस्ट बदलने लगता है तो यहां हम आपको इसे बनाने का सही तरीका (Indian pickle recipe) बताने जा रहे हैं। इस स्पेशल रेसिपी से आप लंच या डिनर के स्वाद में चार चांद लगा सकते हैं। आइए फटाफट जान लीजिए इसकी आसान रेसिपी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 01 Sep 2024 05:51 PM (IST)
Hero Image
हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसिपी (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Green Chili Pickle Recipe: हरी मिर्च का अचार स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है। अगर आप भी खाने के साथ इसका लुत्फ लेना पसंद करते हैं, तो ये इस बार मार्केट के बजाय इसे घर पर ही बनाकर देख सकते हैं। इसे बनाना काफी आसान है और अगर आप यहां बताई रेसिपी से इसे ट्राई करेंगे तो ये सालों-साल खराब भी नहीं होने वाला है। आइए जानें।

हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सामग्री

  • हरी मिर्च - 250 ग्राम (अपनी पसंद के अनुसार कोई भी हरी-मिर्च चुन सकते हैं)
  • सरसों का तेल - 1/2 कप
  • सिरका - 5 बड़े चम्मच
  • नमक - 1.5 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • हींग - 1/4 छोटा चम्मच
  • राई - 1 छोटा चम्मच
  • जीरा - 1/2 छोटा चम्मच
  • मेथी दाना - 1/4 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच (स्वादानुसार)
  • कलौंजी - 1/4 छोटा चम्मच (ऑप्शनल)
यह भी पढ़ें- Migraine का दर्द कम करती है तीखी हरी मिर्च, जानें इसे खाने के 8 हैरान करने वाले फायदे

हरी मिर्च का अचार बनाने की विधि

  • हरी मिर्च का अचार बनाने के लिए सबसे पहले इसे धोकर अच्छे से सुखा लें। फिर मिर्च को बीच से काटकर बीज निकाल लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें राई, जीरा और मेथी दाना डालें। जब ये फूटने लगे तो हींग डालें।
  • फिर कढ़ाई में कटी हुई मिर्च डालकर हल्की आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें।
  • अब भुनी हुई मिर्च में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और कलौंजी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसके बाद अब मिर्च में नमक और सिरका डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • फिर गैस बंद कर दें और अचार को पूरी तरह ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद अचार को किसी साफ और सूखे कांच के एयरटाइट जार में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • आप अपनी पसंद के अनुसार अन्य मसाले जैसे धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर आदि भी डाल सकते हैं।
  • अगर आपको ज्यादा तीखा अचार पसंद है तो आप ज्यादा मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अचार को और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें थोड़ा कढ़ी पत्ता भी डाल सकते हैं।
  • अचार को कमरे के तापमान पर भी स्टोर किया जा सकता है, लेकिन फ्रिज में स्टोर करने से यह अधिक समय तक चलेगा।

मिर्च के अचार के फायदे

  • हरी मिर्च में कैप्साइसिन पाया जाता है जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • हरी मिर्च में विटामिन सी होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
  • हरी मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं।
नोट: गर्भवती महिलाओं और जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है, उन्हें मिर्च का अचार कम मात्रा में ही खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- तीखी हरी मिर्च खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे, दिल के साथ-साथ पाचन भी रहेगा दुरुस्त