Move to Jagran APP

खबरदार! कहीं आपके आटे में भी तो नहीं है भूसी की मिलावट? FSSAI ने बताया पहचान का तरीका

रोजाना खाई जाने वाली रोटी अगर मिलावटी आटे से बनी हो तो यह सेहत के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकती है। कई जगहों पर आटे में मिलावट की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में अब FSSAI ने आटे में भूसी की मिलावट करने के कुछ आसान तरीके (Tips to Check Wheat Flour Purity) बताए हैं जिनकी मदद से आप आटे की शुद्धता का पता लगा सकते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:36 PM (IST)
Hero Image
सेहत पर भारी पड़ सकती है आटे में भूसी की मिलावट, FSSAI से जानें इसकी पहचान का तरीका (Image: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। FSSAI Methods To Check Flour Purity: गेहूं का आटा हर रसोई में पाया जाता है। इसे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद मानते हैं। यह विटामिन बी, मैग्नीशियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो हमारे शरीर हेल्दी रखने में मदद करते हैं। रोजाना गेहूं की रोटी खाने से पाचन दुरुस्त होता है और वजन कम करने में भी काफी मदद मिलती है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार गेहूं के आटे में भूसी की मिलावट कर दी जाती है? बता दें, ऐसे में आटे की गुणवत्ता कम हो जाती है और पोषक तत्वों को भी भारी नुकसान पहुंचता है। बेशक भूसी में फाइबर होता है, लेकिन खराब गुणवत्ता वाली भूसी मिलाने से आटे का टेक्सचर और स्वाद दोनों खराब हो जाते हैं और इससे पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं आपको अपना शिकार बना लेती हैं। इसलिए, जरूरी है कि हम जो आटा खरीदते हैं, वह शुद्ध हो। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे तरीके (Tips to Check Wheat Flour Purity) जिनकी मदद से आटे में मिलावट की पहचान की जा सकती है।

क्यों करते हैं आटे में भूसी की मिलावट?

शुद्ध गेहूं के आटे की तुलना में भूसी काफी सस्ती होती है। यही वजह है कि अक्सर कारोबारी भूसी को आटे में मिलाकर अपनी लागत कम करने की कोशिश करते हैं और साथ ही आटे का वजन भी बढ़ा लेते हैं। यह मिलावट इतनी चालाकी से की जाती है कि मिलावटी आटा असली आटे जैसा ही दिखता है, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है। इस तरह सप्लायर कम लागत में ज्यादा प्रॉफिट बनाकर अपना मुनाफा बढ़ा लेते हैं।

यह भी पढ़ें- सर्दी-खांसी दूर भगाकर इम्युनिटी मजबूत बनाएगा तुलसी का काढ़ा, बस पता होना चाहिए इसे बनाने का सही तरीका

ऐसे करें आटे में भूसी की पहचान

FSSAI के अनुसार, आटे की शुद्धता जांचने का एक आसान तरीका है कि सबसे पहले एक गिलास पानी लें और उसमें थोड़ा-सा आटा डालकर अच्छे से मिलाएं। अगर आटा शुद्ध है तो पानी के ऊपर कुछ भूसी के छोटे-छोटे टुकड़े तैरते हुए दिख सकते हैं। लेकिन अगर पानी के ऊपर बहुत सारी भूसी तैर रही है, तो समझ जाएं कि आपके आटे में ज्यादा मात्रा में भूसी मिलाई गई है।

पाचन की बैंड बजा सकता है मिलावटी आटा

आटे में ज्यादा मात्रा में भूसी मिलाने से न सिर्फ आटे की पाचन क्षमता कम हो जाती है बल्कि इसके पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं। इससे बनी रोटी या ब्रेड का स्वाद और बनावट भी प्रभावित होती है। मिलावटी आटे से बनी रोटी अक्सर घनी और थोड़ी कड़वी होती है। इसके अलावा, अधिक मात्रा में भूसी का सेवन करने से पेट में गैस, सूजन जैसी पाचन समस्याएं हो सकती हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों के प्रति संवेदनशील होते हैं।

यह भी पढ़ें- सर्दी-खांसी से बचाव में रामबाण है आंवले का अचार, बूस्ट होगी इम्युनिटी; नोट करें आसान रेसिपी

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram