Move to Jagran APP

Ghee purity at Home: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी घी का इस्तेमाल, इन तरीकों से करें इसकी शुद्धता की पहचान

आपने सुना होगा कि देसी घी खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन सिर्फ शुद्ध घी ही आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। अब सवाल यह उठता है कि इस बात की पहचान कैसे करेंगे कि आपका घी शुद्ध है या नहीं। इसलिए हम कुछ टिप्स लाए हैं जिनकी मदद से आप घी की शुद्धता की पहचान (check the purity of ghee) कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
इन तरीकों से आसानी से घर बैठे कर सकते हैं शुद्ध घी की पहचान
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ghee purity at Home: आपने अपनी नानी या दादी से सुना होगा कि शुद्ध Ghee खाना सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। इसलिए ही वे लगभग हर खाना में घी का इस्तेमाल करती थीं। वैसे यह बात सच भी है कि घी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन शर्त यह है कि वह Pure Ghee होना चाहिए। शुद्ध घी खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपको सेहत से जुड़े कई फायदे देता है।

आयुर्वेद में भी घी को एक महत्वपूर्ण पोषण औषधि माना जाता है, जो कई रोगों को ठीक करने में मदद करता है। देसी घी में विटामिन्स, मिनरल्स, गुड फैट और अन्य बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसकी पौष्टिकता को ध्यान में रखकर ही लोग इसे डेली खाना पसंद  करते हैं।

क्योंकि घी सेहत के लिए इतना फायदेमंद होता है, शायद इसलिए भी बाजार में इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है, लेकिन हर बार आप बाजार से जो घी खरीदकर ला रहे हैं, वह शुद्ध है, ऐसा जरूरी नहीं होता। बाजार में कई प्रकार के मिलावटी घी मिलते हैं, जिनमें आलू, शकरकंद, नारियल तेल या डालडा जैसी चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है। मिलावटी देसी घी का हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है और हम कई तरह के रोगों से ग्रसित हो सकते  हैं।

ऐसे में घी शुद्ध है या नहीं, इसकी पहचान करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं,  Ghee Testing at Home के लिए कुछ टिप्स, जिनकी मदद से आप घर पर आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप जिस घी का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह शुद्ध है या नहीं।

गर्म पानी में उबालकर

इसके लिए एक पतीले में पानी को उबालें और इस उबलते पानी में दो चम्मच देसी को डालें और दो मिनट बाद गैस की आंच बंद कर दें। इस पानी को ढक कर  24 घंटे के लिए छोड़ दें। चौबीस घंटे बाद इसे चेक करें । अगर घी का रंग अभी भी पीला है या जमा हुआ नहीं है और इसमें से घी की महक अब भी आ रही है, तो यह घी एकदम शुद्ध है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में पोहा शामिल करने के हैं ढेरों फायदे, जानकर आप भी कहेंगे वाह!

रंग से पहचानें

दो चम्मच घी को किसी बर्तन में गर्म करें। घी के गर्म होकर पिघलने पर अगर इसका रंग हल्का ब्राउन-सा दिखने लगे, तो समझ लीजिए की आपका घी शुद्ध है।

पानी में परख

ठंडे पानी से भी घी की शुद्धता की पहचान की जा सकती है। एक गिलास पानी में एक चम्मच घी डालकर  छोड़ दें। देखें अगर घी पानी की सतह पर तैर जाती है, तो यह बिल्कुल शुद्ध घी है। अगर यह शुद्ध नहीं होगा , तो यह नीचे गिलास की तल में बैठ जाएगा ।

नमक और हाइड्रोक्लोरिक एसिड

घी की पहचान के लिए नमक और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए किसी कटोरी में एक चम्मच घी लें और इसमें आधा चम्मच नमक और थोड़ा-सा हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिक्स करें और फिर इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर देखें की इसका रंग कैसा है। अगर इसका रंग बदल गया है, तो यह मिलावटी घी है और अगर इसका रंग नहीं बदलता है तो यह शुद्ध देसी घी है। हालांकि, हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। इसलिए सावधानी से इसका इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें: गर्मियों में रखना चाहते हैं अपना पाचन दुरुस्त, तो इन फूड्स को जरूर करें डाइट में शामिल

Picture Courtesy: Freepik