ब्रेकफास्ट के लिए नहीं है ज्यादा समय, तो इस आसान रेसिपी से झटपट बनाएं बेसन के पराठे
सुबह का नाश्ता तैयार करना कई बार एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है। ऐसे में अगर आप भी रोजाना इसी मशक्कत से जूझते हैं तो आज हम आपके लिए एक यूनिक रेसिपी लेकर आए हैं। बेसन का चीला तो आपने कई दफा खाया होगा लेकिन इस बार हमारी बताई रेसिपी से बेसन के पराठे बनाकर देख सकते हैं। यकीन मानिए बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खूब पसंद करेंगे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Besan Paratha Recipe: 'सुबह लंच में क्या बनाएं' यह सवाल हर किसी के लिए एक बड़ा सिरदर्द होता है। ऐसे में, हम यहां आपके लिए एक टेस्टी और झटपट बनने वाला नाश्ता लेकर आएं हैं, जो हैं बेसन के पराठे। जी हां, इनका स्वाद ऐसा होता है कि बड़े तो क्या बच्चे भी इन्हीं चट कर जाएंगे। आइए अब बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की आसान रेसिपी।
बेसन के पराठे बनाने की सामग्री
- बेसन- 2 कप
- आटा- आधा कप
- प्याज - 4 टेबलस्पून (बारीक कटा)
- अदरक- 1 टीस्पून (बारीक कटी)
- जीरा- 1 चम्मच
- हल्दी पाउडर- 1 चम्मच
- धनिया पाउडर- 2 टेबलस्पून
- हरा धनिया- 4 टेबलस्पून (बारीक कटा)
- तेल- जरूरत के मुताबिक
- नमक- स्वादानुसार
बेसन के पराठे बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बर्तन लें, इसमें बेसन और आटे के साथ सभी मसालों और सब्जियों को मिलाकर आटा गूंथ लें।
- इस डो में थोड़ा तेल मिला दें और इसे एक कढ़ाई में डालकर थोड़ा सा भून लें, बस 2 मिनट।
- फिर अब इसमें अपने स्वाद के मुताबिक नमक मिला दें।
- छोटे-छोटे पड़े लेकर बेल लें और पराठे तैयार कर लें।
- इन्हें आप चटनी के साथ खाएं, या बिना चटनी के दोनों ही तरह से ये स्वाद ही लगेंगे।
Picture Courtesy: Instagram