Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिना टमाटर के बनने वाली 'हैदराबादी खट्टी दाल', जिसका स्वाद है एकदम जबरदस्त

रोटी हो या चावल दाल का साथ हो तो कई बार सब्जी की भी कमी नहीं खलती। दाल वेजिटेरियन्स के लिए प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है। इसलिए लंच हो या डिनर खानपान में इसे खासतौर से शामिल करें। तड़के वाली दाल तो और ज्यादा टेस्टी लगती है। आइए जानते हैं बिना टमाटर के हैदराबादी खट्टी दाल बनाने की आसान रेसिपी।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 16 Jul 2024 10:08 AM (IST)
Hero Image
हैदराबादी खट्टी दाल रेसिपी (Pic credit- freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लगातार महंगी हो रही सब्जियों के चलते रोजाना क्या बनाएं क्या खाएं, ये डिसाइड करना बड़ा मुश्किल काम हो गया है। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं। बिना टमाटर के कहां ही दाल और सब्जी में स्वाद आता है, अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो ये पूरी तरह से सही नहीं। टमाटर की जगह आप उसके दूसरे ऑप्शन्स का इस्तेमाल कर अपनी डिश का स्वाद का स्वाद बढ़ा सकते हैं और एक नया फ्लेवर एड कर सकते हैं। ऐसी ही एक डिश है हैदराबादी खट्टी दाल। जान लें इसे बनाने का तरीका।  

हैदराबादी खट्टी दाल रेसिपी

सामग्री- 1कप अरहर की दाल, 2 1/2 कप पानी दाल को उबालने के लिए, 1 इंच अदरक, 2 लहसुन की कलियां, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर

अन्य सामग्री- 1 बड़ी चम्मच इमली 1/2 कप गरम पानी में देर भिगोई हुई, 2 से 3 हरी मिर्च बारीक कटी, 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर, 1 छोटा चम्मच साबुत जीरा, 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक

तड़के के लिए

2 बड़े चम्मच देसी घी, 2 सूखी लाल मिर्च, 6 से 8 लहसुन की कलियां, 10 से 12 करी पत्ते, चुटकीभर हींग

ये भी पढ़ेंः- बच्चों को टिफिन में दें आयरन और फाइबर से भरपूर 'Beetroot Rice', बिना नाटक लंच बॉक्स हो जाएगा साफ

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले दाल को दो से तीन बार पानी से धो लें।
  • फिर इसे हल्दी, नमक, लहसुन, अदरक और पानी के साथ उबाल लें।
  • तीन से चार सीटी आने तक इसे पका लें।
  • इसके बाद कुकर का प्रेशर खुद से रिलीज होने दें।
  • फिर दाल में इमली का पल्प डालकर अच्छे से मिला लें।
  • इसके साथ ही इसमें लाल मिर्च, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाएं।
  • धीमी आंच पर बिना कुकर का ढक्कन लगाएं 5 से 7 मिनट और पकाएं।
  • दाल का तड़का तैयार करने के लिए तड़का पैन को गर्म कर लें। 
  • इसमें घी या तेल डालें।
  • फिर जीरा और चुटकीभर हींग डालें।
  • उसके बाद लहसुन डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें।
  • उसके बाद इसमें साबुत लाल मिर्च डालें और उसका कलर बदलने तक इंतजार करें।
  • फिर करी पत्ता और लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • गैस बंद कर इस तड़के को दाल के ऊपर डाल दें।  

ये भी पढेंः- टमाटर के बढ़ते दाम ने कर दिया है सब्जी-दाल का स्वाद फीका, तो इन ऑप्शन्स से बढ़ाएं खाने का जायका