Move to Jagran APP

एक ही तरह का हलवा खाकर ऊब गया है मन, तो इस बार पपीते का हलवा करें ट्राई

बेसन या सूजी का हलवा खाकर अगर आप भी ऊब चुके हैं तो इस बार पपीते का हलवा ट्राई करके देखिए। यकीन मानिए इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को खूब पसंद आएगा। यहां हम आपके लिए इसकी बेहद सिंपल रेसिपी लेकर आए हैं जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाएगी। आइए फटाफट जान लीजिए इसे बनाने का तरीका।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 19 Aug 2024 07:21 PM (IST)
Hero Image
पपीते का हलवा है मीठे में बेस्ट ऑप्शन, आप भी करें ट्राई (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Papaya Halwa Recipe: घर में मीठे का जिक्र हो और हलवा जुंबा पर न आए, ऐसा भला हो ही नहीं सकता है। आपने वैसे तो कई तरीके के हलवे खाए होंगे, लेकिन आज इस रेसिपी में हम आपको पपीते का हलवा बनाने की विधि बताएंगे। मीठे की तलब को शांत करने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है। बता दें, ये स्वादिष्ट तो होता ही है, साथ ही इसे खाने से आपका डाइजेशन भी बेहतर होता है। आइए अब बिना देर किए देख लीजिए इसे बनाने की आसान विधि।

पपीते का हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • पपीता (पका हुआ) - 1
  • दूध - 1/2 लीटर
  • चीनी - 1/2 कप
  • ड्राई फ्रूट्स - 1 टेबलस्पून
  • इलायची पाउडर - 1/4 टी स्पून
  • देसी घी - 2 टेबलस्पून
यह भी पढ़ें- नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट Rajasthani Moong Dal Paratha, दिनभर एनर्जी से रहेंगे भरपूर

पपीते का हलवा बनाने की विधि

  • सबसे पहले पके हुए पपीते के छिलके निकालकर इन्हें अलग रख दें, और पपीते को बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लें।
  • अब मोटे तले की कढ़ाई लें, और इसमें घी डालकर गर्म कर लें।
  • इसके बाद कढ़ाई में पपीते के टुकड़े डालें, और इन्हें 5 मिनट धीमी आंच पर भून लें।
  • अब कढ़ाई में दूध डालें और इसे लगातार चलाते हुए पका लें।
  • इसके बाद जब दूध पूरी तरह सूख जाए, तो हलवे में इलाइची पाउडर और बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स डाल दें।
  • इसके बाद अगर घी कम लगे या हलवा कढ़ाई से चिपके तो थोड़ा और घी डाल सकते हैं।
  • जब हलवे से सारा पानी सूख जाए, तो गैस का फ्लेम ऑफ कर दें। बस तैयार है, पपीते का टेस्टी हलवा। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके गर्मागर्म परोसें।
यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए घर पर बनाएं पोषक तत्वों से भरपूर मखाने की चाट