Move to Jagran APP

रोज वही रोटी-पराठा खाकर आप भी हो गए हैं बोर, तो इस आसान रेसिपी से डिनर में बनाएं Masala Missi Roti

मिस्सी रोटी का मजा शादी-पार्टी या ढाबे पर आप भी खूब लेते होंगे लेकिन अगर इसे घर पर बनाने का सही तरीका आपको भी नहीं मालूम है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे यह स्वादिष्ट और चटपटी रोटी आप आसानी से अपनी रसोई में तैयार कर सकते हैं। आइए जानें डिनर के लिए सभी की पसंद मसाला मिस्सी रोटी की आसान रेसिपी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Fri, 23 Aug 2024 10:01 PM (IST)
Hero Image
मसाला मिस्सी रोटी बनाने की सबसे आसान रेसिपी (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Masala Missi Roti Recipe: रोजाना गेहूं की रोटी या पराठा खाते-खाते हर किसी का मन ऊब जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही फील कर रहे हैं, तो आज हम आपके टेस्ट को थोड़ा ट्विस्ट करने जा रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे, मसाला मिस्सी रोटी बनाने की सबसे आसान रेसिपी, जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी बड़े चाव से खाएंगे।

मसाला मिस्सी रोटी बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन- एक कप
  • गेहूं का आटा- आधा कप
  • लाल मिर्च पाउडर- एक टीस्पून
  • हरी मिर्च- 3-4
  • पिसा जीरा- एक टीस्पून
  • हल्दी- आधा टीस्पून
  • हरा धनिया- इच्छानुसार
  • नमक- स्वादानुसार
  • बारीक कटा प्याज- ऑप्शनल
यह भी पढ़ें- पोषण का पावर हाउस है अंडा, ब्रेकफास्ट में शामिल करने के लिए ट्राई करें खास Egg Sandwiches

मसाला मिस्सी रोटी बनाने की विधि

  • मसाला मिस्सी रोटी बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं के आटे को बेसन के साथ मिक्स लें।
  • फिर इसमें नमक, हल्दी, कटा धनिया, प्याज, हरी मिर्च और हल्दी डालें और मिला लें।
  • इसके बाद इस आटे को अच्छी तरह गूंथ लें।
  • फिर इसको थोड़ी देर के लिए सेट होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद इस आटे की लोईयां बना लें।
  • फिर हाथ को थोड़ा सा गीला या चिकना करके लोई को गोल घुमाएं।
  • इसके बाद इसकी गोल रोटी बेल लें।
  • फिर तवा लेकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।
  • इसके बाद इस पर बेली रोटी डालें और दोनों तरफ से सेंक लें।
  • बस तैयार है आपकी स्वादिष्ट मसाला मिस्सी रोटी।
  • इसपर देसी घी लगाकर गर्मागर्म दाल या पनीर की सब्जी के साथ सर्व करें।
यह भी पढ़ें- हलाल, वीगन और सात्विक डाइट में आप भी रहते हैं कन्फ्यूज, तो यहां समझें तीनों का फर्क