Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मसालेदार और टेस्टी खाने का हो मन, तो किचन में झटपट तैयार करें Chilli Garlic Noodles

चिल्ली गार्लिक नूडल्स (Chilli Garlic Noodles) झटपट बनने वाली एक ऐसी चाइनीज रेसिपी है जिसे बच्चे बेहद पसंद करते हैं। अगर आप भी अपने किचन में कुछ मसालेदार स्वादिष्ट और कम समय में तैयार करना चाहते हैं तो चिली गार्लिक नूडल्स एक शानदार रेसिपी है। इसे तेज मिर्च और लहसुन के साथ भूनकर तैयार किया जाता है और खाने वाले उंगलियां चाटते रह जाते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sun, 25 Aug 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
घर पर झटपट बनाकर खाएं Chilli Garlic Noodles, बेहद आसान है रेसिपी (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Chilli Garlic Noodles: कुछ टेस्टी और चटपटा खाने का दिल करे तो इस बार मैगी के बजाय आप घर पर ही चिल्ली गार्लिक नूडल्स बना सकते हैं। इस रेसिपी में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही कुछ ही मिनटों में ये मसालेदार और स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। खास बात है कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं है।

चिल्ली गार्लिक नूडल्स बनाने के लिए सामग्री

  • 200 ग्राम नूडल्स
  • 2 बड़े चम्मच तेल
  • 2 लहसुन की कलियां, कटी हुई
  • 1 हरी मिर्च, कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस
  • 1 बड़ा चम्मच टोमैटो केचप
  • 1/2 चम्मच चीनी
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च
  • 1/4 कप पानी
  • हरा धनिया- कटा हुआ (गार्निश के लिए)

यह भी पढ़ें- अच्छी सेहत के लिए डाइट में शामिल करें 5 तरह के नमक, मिलेंगे ऐसे फायदे कि चौंक जाएंगे आप!

चिली गार्लिक नूडल्स बनाने की विधि

  • सबसे पहले नूडल्स को पैकेट पर दिए निर्देशों के अनुसार उबालें और पानी निकालकर रख दें।
  • इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें। इसमें लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें जब तक कि लहसुन का रंग सुनहरा न हो जाए।
  • फिर कढ़ाई में सोया सॉस, टोमैटो केचप, चीनी और काली मिर्च मिलाकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • उबले हुए नूडल्स को कड़ाही में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
  • कढ़ाई में 1/4 कप पानी डालें और कुछ मिनट तक पकने दें।
  • अब पकने के बाद, नूडल्स को हरे धनिए से गार्निश करें।
  • बस तैयार हैं चिल्ली गार्लिक नूडल्स। इन्हें गरमागरम परोसें।

कुकिंग के दौरान फॉलो करें ये टिप्स

  • आप अपने स्वादानुसार मिर्च की मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं।
  • आप नूडल्स की जगह राइस नूडल्स या सोबा नूडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप इस रेसिपी में अपने पसंदीदा सब्जियां भी मिला सकते हैं, जैसे शिमला मिर्च, गाजर, या मटर।
  • आप इस रेसिपी में अंडा भी मिला सकते हैं।
  • यदि आप शाकाहारी हैं, तो आप सोया सॉस की जगह वेगन सोया सॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- घर पर भी ले सकते हैं बाजार जैसी मटर चाट का चटकारा, स्वाद ऐसा कि दिल बाग-बाग हो जाएगा