15 अगस्त के मौके पर बनाएं ट्राई कलर डिशेज, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी करेंगे तारीफ
हर साल 15 अगस्त को भारत स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल भारत 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) मनाएगा। लाल किले के प्राचीर पर प्रधानमंत्री झंडा फहराएंगे और भाषण देंगे। इस मौके को खास बनाने के लिए आप अपने घर पर कुछ टेस्टी डिशेज भी बना सकते हैं। इन डिशेज को आप ट्राई कलर में बना सकते हैं जिसे बच्चे भी खूब पसंद करेंगे। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Independence Day Dishes: इस साल देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। इसलिए हर साल इस दिन लाल किले से तिरंगा लहराया जाता है, जो देश की शान है और आजादी का प्रतीक है।
इस दिन आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग पतंग भी उड़ाते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाकर खुशियां मनाते हैं। इस साल 15 अगस्त गुरुवार के दिन आ रहा है। इस दिन की देशभक्ति के रंग को और गाढ़ा बनाने के लिए आप कुछ ऐसी स्पेशल डिशेज बना सकते हैं, जिन्हें देखकर ही सब खुश हो जाएंगे।
इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप नाश्ते में कुछ ट्राई कलर रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं स्वतंत्रता दिवस बनाने के लिए कुछ टेस्टी डिशेज के बारे में।
ट्राई कलर राइस
लंच या डिनर के लिए ट्राई कलर राइस काफी अच्छा विकल्प हैं। इसके बनाने के लिए आप मिंट राइस बनाएं, व्हाइट राइस बनाएं और एक जगह केसर डालकर राइस तैयार करें। इन तीनों राइस को लेकर आप लेयरिंग करें और तिरंगे का कलर दें। ये काफी हेल्दी और टेस्टी लगता है इसके अलावा आप फूड कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर मार्केट की मिलावटी मिठाइयों से रहें दूर, घर पर ही बनाएं टेस्टी गुलाब हलवा
ट्राई कलर इडली
सुबह-सुबह नाश्ते में इडली बहुत हेल्दी ऑप्शन हैं। गणतंत्र दिवस के दिन इसे तिरंगा रंग देने के लिए गाजर और पालक का उपयोग कर सकते हैं। ये देखने में भी सुंदर लगेगी, जिसे बच्चे भी बड़े चाव से खाएंगे।