Move to Jagran APP

बरसात के मौसम में चाय का मजा दोगुना कर देंगे कटहल के पकौड़े, नोट कर लीजिए आसान रेसिपी

कटहल का सेवन आमतौर पर सब्जी या बिरयानी में खूब किया जाता है लेकिन क्या आपने कभी इसके बीजों से बने पकौड़ों का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए इसकी मजेदार रेसिपी लेकर आए हैं। स्वाद में चटपटे होने के साथ-साथ इन्हें क्रिस्पी बनाकर ही सर्व किया जाता है। आइए जान लीजिए भूख के साथ-साथ मन को भी शांत करने वाली ये रेसिपी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 09 Jul 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
स्वाद में गजब लगते हैं कटहल के पकौड़े, ये रही आसान रेसिपी (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Kathal Pakora Recipe: फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, थाइमिन, पोटेशियम, कैल्‍शियम, राइबोफ्लेविन, आयरन, नियासिन और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर कटहल का सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आज हम आपको इसके बीजों के पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं, जो बारिश के मौसम में चाय का मजा दोगुना कर सकती है। आइए बिना देर किए जान लीजिए इन्हें बनाने का तरीका।

कटहल के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री

  • कटहल के बीज- 200 ग्राम
  • बेसन- 2 चम्मच
  • मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • अमचूर पाउडर- आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
यह भी पढ़ें- मानसून के सीजन में गर्मागर्म Onion Rings का लें मजा, जानें इसे बनाने की रेसिपी

कटहल के पकौड़े बनाने की विधि

  • कटहल के पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले कटहल को काटकर बीजों को निकाल लें।
  • फिर इनको कुकर में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें।
  • इसके बाद जब ये ठंडे हो जाएं तो आप इनको अच्छे से छील लें।
  • फिर इन बीजों को दो भागों में काट लें।
  • इसके बाद इन कटे बीजों में नमक, हल्दी, बेसन और बाकी की सारी सामग्री डालें।
  • फिर इनको अच्छी तरह से मिलाकर पकौड़े का पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल डालकर गर्म करें।
  • फिर इसमें पेस्ट को पकौड़े की तरह डालें।
  • इसके बाद इनको सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
  • अब आपके क्रिस्पी कटहल बीज के पकौड़े बनकर तैयार हो चुके हैं।
  • फिर इनके ऊपर चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें।
यह भी पढ़ें- बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ लें लजीज 'टमाटर भजिए' के मजे, बस 20 मिनट में कर सकते हैं तैयार