Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lauki Cutlet: हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए परफेक्ट ऑप्शन है लौकी कटलेट, सेहत के लिए भी है काफी फायदेमंद

लौकी का नाम सुनते ही सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि कई बड़े भी तरह-तरह की शक्ल बनाने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये वजन घटाने और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में काफी लाभकारी होती है? चलिए आज आपको शाम के समय लगने वाली हल्की-फुल्की भूख को शांत करने के लिए लौकी के कटलेट की शानदार रेसिपी बताते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:02 PM (IST)
Hero Image
शाम की हल्की-फुल्की भूख को मिटाने के लिए बनाएं लौकी कटलेट (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lauki Cutlet Recipe: विटामिन- ए, विटामिन -सी, विटामिन- बी3 और बी6 के साथ आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, सोडियम और जिंक जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर लौकी गर्मियों में काफी खाई जाती है। भले ही इसका स्वाद आपको पसंद न आता हो, लेकिन जब कुछ हल्का खाने का मन होता है, तो हर कोई लौकी खाना ही पसंद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी इसका सेवन काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लौकी कटलेट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इन स्वादिष्ट, कुरकुरे और चटपटे कटलेट को आप गर्मागर्म चाय के साथ स्नैक्स के तौर पर बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं लौकी कटलेट बनाने की रेसिपी

लौकी कटलेट बनाने के लिए सामग्री

  • लौकी- 1
  • बेसन- 1/2 कप
  • सूजी- 3 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून
  • जीरा पाउडर- 1 टीस्पून
  • अमचूर- 3/4 टीस्पून
  • गरम मसाला- 1/2 टीस्पून
  • चाट मसाला- 1 टीस्पून
  • हरी मिर्च (कटी हुई)- 2
  • हरा धनिया (कटा हुआ)- 3 टेबल स्पून
  • अदरक कद्दूकस- 1/2 टीस्पून
  • तेल- तलने के लिए
  • नमक- स्वादानुसार

यह भी पढ़ें- स्वादिष्ट होने के साथ ही वजन घटाने में भी फायदेमंद है भरवां परवल की सब्जी

लौकी कटलेट बनाने की विधि

  • लौकी कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा नमक डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इसे थोड़ी देर लौकी के पानी छोड़ने तक रख दें।
  • फिर इसको अच्छी तरह से निचोड़कर एक मिक्सिंग बाउल डालें।
  • इसके बाद आप इसमें रवा और बेसन डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और गरम मसाला डालें और मिला लें।
  • इसके बाद इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया और अमचूर डालें।
  • अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को थोड़ा-थोड़ा लेकर कटलेट का आकार दें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें तैयार कटलेट डालें और मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें।
  • बस तैयार हैं आपके टेस्टी और चटपटे लौकी कटलेट। हरी चटनी के साथ इन्हें गर्मागर्म सर्व करें।

गर्मियों में लौकी खाने के फायदे

वेट लॉस : लौकी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, ऐसे में इसके सेवन से वजन घटाने में फायदा मिलता है। इसलिए जिन लोगों को कुछ ऐसे स्नैक्स की तलाश है, जो टेस्टी होने के साथ-साथ मोटापा भी न बढ़ाएं, तो लौकी को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल : लौकी में विटामिन सी और पोटेशियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है।

हार्ट के लिए फायदेमंद : लौकी खाने से ब्लड लिपिड लेवल्स को कम किया जा सकता है। बता दें, कि इसमें भरपूर मात्रा में पानी और कई जरूरी माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने का काम करते हैं।

यूरिक एसिड के स्तर को कम करे : शरीर में बढ़ रहे यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल करने के लिए भी लौकी का सेवन काफी लाभकारी रहता है। इसमें विटामिन बी, सी और आयरन जैसे कई गुण पाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- इन 5 हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट डिशेज के साथ करें गर्मियों में दिन की शुरुआत

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।