Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माइक्रोवेव में झटपट बनाएं Gobhi Dahiwala, नाक-मुंह सिकोड़ने वाले भी चट कर जाएंगे थाली

गोभी आलू की नॉर्मल सब्जी तो हर कोई खाता है लेकिन इस बार आप यहां बताई रेसिपी से गोभी दहीवाला (Gobhi Dahiwala Recipe) बनाकर देख सकते हैं। फिक्र मत करिए क्योंकि माइक्रोवेव में बनी यह स्वादिष्ट सब्जी उन बच्चों को भी खूब पसंद आएगी जो आलू-गोभी को देखकर नाक-मुंह सिकोड़ते हैं। आइए बिना देर किए फटाफट जान लीजिए गोभी दहीवाला बनाने की आसान रेसिपी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 24 Aug 2024 10:04 PM (IST)
Hero Image
लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी दहीवाला, स्वाद के आगे फैन हो जाएंगे सभी (Image Source: Instagram)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Gobhi Dahiwala Recipe: गोभी प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों के अलावा विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, आयोडीन और पोटेशियम से भी भरपूर होती है। इसस बनी डिशेज को आप भी खूब पसंद करते होंगे, लेकिन बताइए क्या आपने कभी गोभी दहीवाला का स्वाद चखा है? अगर नहीं, तो यहां हम इसके शानदार रेसिपी लेकर पेश हुए हैं। आलू गोभी, गोभी मसाला, गोभी पकौड़े या गोभी पराठे तो आप भी अक्सर खाते होंगे, लेकिन यकीन मानिए अगर एक बार आपने माइक्रोवेव में गोभी दहीवाला बनाकर देख लिया, तो सबकुछ खाना भूल जाएंगे। लंच या डिनर के लिए ये एकदम बढ़िया ऑप्शन है, आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की आसान विधि।

गोभी दहीवाला बनाने के लिए सामग्री

  • फूलगोभी- 500 ग्राम
  • घी- 1 बड़ा चम्मच
  • जीरा- 2 चम्मच
  • हींग- एक चुटकी
  • दही- 1/4 कप
  • अदरक- 1 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ
  • धनिया- 1 बड़ा चम्मच
  • नमक- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1/2 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला- 1/4 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च- 1 टेबल-स्पून बारीक कटी हुई
  • जीरा- 2 टीस्पून (पाउडर), भुना हुआ
  • धनिया पत्ती- 2 चम्मच

यह भी पढ़ें- Weight Gain के डर से एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं मानसून, तो इन डिशेज के साथ घटाएं अपना वजन

गोभी दहीवाला बनाने की विधि

  • गोभी दहीवाला बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में घी, जीरा और हींग को एक साथ डालें।
  • फिर इन सारी चीजों को मिलाकर करीब 2 मिनट तक ढककर पकाएं।
  • इसके बाद इसमें अदरक और दही डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • फिर इसको ढककर करीब 2 मिनट तक पकाएं।
  • इसके बाद इसमें धनिया, नमक, हल्दी, गरम मसाला और हरी मिर्च डालकर मिलाएं।
  • फिर इसमें कटी हुई फूलगोभी डालें और अच्छी तरह से मिला दें।
  • इसके बाद इसको लगभग 12 मिनट तक ढककर पकाएं।
  • बस तैयार है स्वादिष्ट गोभी दहीवाला। इसे जीरा पाउडर और धनिया पत्ती से गार्निश करके गर्मागर्म परोसें।

यह भी पढ़ें- आपके घर में भी बैंगन खाने के लिए नखरे करते हैं लोग, तो इस बार बनाएं टेस्टी Punjabi Baingan Bharta