Move to Jagran APP

बरसात के मौसम में घर पर बनाएं टेस्टी Cheese Fingers, बेहद आसान है रेसिपी

चीज़ से बनी डिशेज को बच्चे बड़े शौक से खाते हैं। मानसून के मौसम में जब कुछ टेस्टी और क्रिस्पी (Hot Snacks For Rainy Season) खाने का दिल करे तो आप Cheese Fingers बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए इसकी सबसे आसान रेसिपी (Cheese Fingers Recipe) लेकर आए हैं जो हर किसी के दिल को खुश करके रख देगी। आइए जानें।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Sat, 24 Aug 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
बारिश के मौसम में लें टेस्टी Cheese Fingers का मजा, जानिए आसान रेसिपी (Image Source: Instagram)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Monsoon Snacks: चीज़ से बने स्नैक्स तो आप भी खूब खाते होंगे, लेकिन बताइए क्या आपने कभी घर पर चीज फिंगर बनाकर ट्राई किए हैं? जी हां, इस बार आप इसे मार्केट से नहीं बल्कि यहां बताई रेसिपी से घर पर ही बनाकर देख सकते हैं। इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बेहद पसंद आएगा और बरसात के मौसम में होने वाले क्रेविंग को दूर करने का ये एक बढ़िया तरीका भी है। आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसीपी।

चीज़ फिंगर बनाने के लिए सामग्री

  • मोजरेला चीज- 200 ग्राम
  • मैदा- 3 बड़े चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर- 3 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर- ½ छोटा चम्मच
  • ओरेगेनो और चिली फ्लेक्स- 1 छोटा चम्मच
  • ब्रेडक्रम्ब्स- 1 कप
  • तेल- फ्राई करने के लिए
यह भी पढ़ें- इन देसी भरवां सब्जियों को एक बार जरूर करें ट्राई, स्वाद ऐसा कि उंगलियां भी चाट जाएंगे आप

चीज़ फिंगर बनाने की विधि

  • चीज़ फिंगर बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में मैदा और कॉर्न फ्लोर डालें।
  • फिर इसमें काली मिर्च पाउडर, हर्ब्स और चुटकी भर नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालें।
  • इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक स्मूथ घोल तैयार कर लें।
  • फिर मोजरेला चीज को लेकर लंबा-लंबा काट लें।
  • इसके बाद इसमें मैदा डालें और अच्छी तरह से कोट कर लें।
  • फिर एक प्लेट में ब्रेड क्रम्बस डालें और अलग रख लें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें।
  • फिर मॉजरेला स्टिक्स को पहले घोल में डुबो लें।
  • इसके बाद इसको ब्रेडक्रम्ब्स में डालकर अच्छे से रोल कर लें।
  • फिर इन स्टिक्स को गर्म तेल में डालें और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई कर लें।
  • बस तैयार है आपके टेस्टी और क्रिस्पी चीज़ फिंगर्स।
  • इन्हें टोमैटो कैचप या शेजवान सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
यह भी पढ़ें- पोषण का पावर हाउस है अंडा, ब्रेकफास्ट में शामिल करने के लिए ट्राई करें खास Egg Sandwiches