मखाना, गुड़ और देसी घी का कॉम्बिनेशन है बेहद खास, इस तरह डाइट में शामिल करने से सेहत को मिलेंगे ढेरों फायदे
मखाना खाने से शरीर में आयरन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है लेकिन क्या आपको मालूम है कि अगर इसे गुड़ और घी के साथ मिलाकर खाया जाए तो इससे होने वाले फायदे तीन गुना ज्यादा बढ़ जाते हैं। जी हां इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इन्हें कैसे खाना है और इससे आपकी सेहत कैसे दुरुस्त हो सकती है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Makhana: आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर मखाना (Fox Nuts) आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इससे होने वाले फायदों को डबल भी किया जा सकता है। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको इसका ऐसा इस्तेमाल बताएंगे जिसे अपनी डाइट में शामिल करने से आपको लाजवाब फायदे मिलेंगे। इसके लिए आपको चाहिए मखाना, गुड़ और घी। आइए जानते हैं इसके सेवन के बारे में।
ऐसे बनाएं मखाने को डाइट का हिस्सा
मखाने का हेल्दी मिक्सचर बनाने के लिए आपको चाहिए ये तीन चीजें-
- मखाना - 2 कप
- गुड़ - आधा कप
- देसी घी - 4 टेबल स्पून
यह भी पढ़ें- हरे बेर का हलवा, स्वाद में तो लाजवाब है ही साथ ही सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद
मखाना मिक्सचर के फायदे
जोड़ो के दर्द से राहत : मखाना, गुड़ और घी का ये मिक्सचर खाने से आपकी बोन हेल्थ स्ट्रांग होती है। चूंकि ये तीनों ही चीजें कैल्शियम से भरपूर हैं, ऐसे में आपको जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने में मखाने का ये मिक्सचर काफी फायदेमंद साबित होता है।
खून की कमी दूर होती है : आजकल के लाइफस्टाइल में अक्सर लोग खून की कमी से जूझ रहे होते हैं। ऐसे में बाजार में मिलने वाले चिप्स और नमकीन को खाने से बेहतर है कि आप मखाने से बने इस मिक्सचर का सेवन करें। इससे आपके शरीर में खून की मात्रा भी बढ़ सकती है। चूंकि ये तीनों ही चीजें आयरन का अच्छा सोर्स हैं।
इम्युनिटी बूस्ट होती है : बदलते मौसम में खांसी-जुकाम और फ्लू का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे में आपकी इम्युनिटी को बढ़ाने में भी ये मिक्सचर काफी फायदेमंद साबित होता है। मखाने और गुड़ में मौजूद पोषक तत्व आपको मौसमी बीमारियों से भी बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- स्वाद का ख्याल रखते हुए भी पा सकते हैं एसिडिटी से छुटकारा, आज से ही डाइट में शामिल कर लें ये 3 तरह की चटनी
Picture Courtesy: Freepik