Move to Jagran APP

तनाव और नींद न आने की समस्या से राहत दिलाएगा मून मिल्क, बस नोट कर लें इसकी रेसिपी

मून मिल्क एक आयुर्वेदिक ड्रिंक है जिसका इस्तेमाल सदियों से नींद में सुधार और तनाव कम करने के लिए किया जा रहा है। इसमें हल्दी दालचीनी अदरक अश्वगंधा और शहद जैसी हेल्दी चीजें होती हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आइए जानते हैं कैसे बनता है मून मिल्क और इसके फायदे (Moon Milk Benefits)।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Sat, 26 Oct 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
Moon Milk बनाने के लिए फॉलो करें ये आसान रेसिपी (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Moon Milk Benefits: अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने वाले लोगों के बीच मून मिल्क का नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जो कि कई तरह से लाभदायक है। ये एक खास प्रकार का गर्म दूध है, जिसमें आमतौर पर हल्दी, दालचीनी, अदरक, लौंग और शहद जैसे पौष्टिक तत्व मिलाए जाते हैं। वैसे तो इसका उपयोग प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक चिकित्सा शास्त्र में होता आ रहा है, जहां इसे सोने से पहले पीने की सलाह दी जाती थी। लेकिन आजकल हेल्थ एंथूजियास्ट्स के बीच ये काफी चलन में है। यह ड्रिंक न केवल नींद को सुधारता है, बल्कि शरीर को आराम भी देता है। मून मिल्क में कैल्शियम,एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, प्रोटीन सहित कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो पूरे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। आइए जानते हैं मून मिल्क पीने से सेहत को मिलने वाले फायदों और इसे बनाने की विधि (Moon Milk Recipe) के बारे में।

मून मिल्क पीने के फायदे

नींद को बेहतर बनाने में सहायक

ट्रिप्टोफैन जैसे पोषक गुणों से भरपूर मून मिल्क नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे रात में गहरी नींद आती है।

यह भी पढ़ें: दीवाली पर बना रहे हैं दही-भल्ले, तो इस खट्टी-मीठी इमली की चटनी से बढ़ाएं इसका स्वाद

तनाव में कमी

अश्वगंधा युक्त मून मिल्क में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होते हैं, जिससे मानसिक शांति मिलती है।

इम्यून सिस्टम को मजबूती

मून मिल्क में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, जिससे शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता पैदा होती है, और शरीर किसी भी इन्फेक्शन से बचा रहता है।

पाचन में सुधार

मून मिल्क में मौजूद अदरक और हल्दी जैसे पोषक तत्व पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं और पेट की समस्याओं से राहत देते हैं।

त्वचा की चमक

इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन हेल्थ को बेहतर बनाते होते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं।

पोषण की कमी दूर होती है

यह दूध, प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाने और शरीर को ऊर्जा देने में मदद करता है।

मून मिल्क बनाने की विधि

मून मिल्क बनाने के लिए, एक कप दूध को मध्यम आंच पर गर्म करें। अब इसमें 1/2 चम्मच पिसी हुई हल्दी, 1/2 चम्मच दालचीनी,¼ छोटा चम्मच अश्वगंधा, दो चुटकी इलायची पाउडर, एक चुटकी जायफल पाउडर , एक चुटकी काली मिर्च पाउडर, एक छोटा चम्मच नारियल तेल और 1/2 इंच अदरक (कद्दूकस किया हुआ) डालें। इसे 5-7 मिनट तक उबालें, जिससे सभी स्वाद और गुण अच्छे से मिक्स हो जाएं। आखिर में स्वाद के अनुसार 1 चम्मच शहद मिलाएं। सोने से पहले गर्मागर्म ही इसे पिएं।

यह भी पढ़ें: दिवाली पर बाजार में रहती है मिलावटी पनीर की भरमार, घर पर ऐसे करें असली और Nakli Paneer की पहचान

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram