Move to Jagran APP

National Milk Day 2024: सादा दूध पीना लगता है बोरिंग, तो इन 5 तरीकों से मिलेगा सेहत के साथ स्वाद का भी मजा

26 नवंबर को हम भारत के मिल्कमैन डॉ. वर्गीस कुरियन के जन्मदिन पर नेशनल मिल्क डे (National Milk Day 2024) मनाते हैं। सर्दियों के मौसम में दूध पीना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है लेकिन कई लोग प्लेन मिल्क को देखकर नाक-मुंह सिकोड़ते हैं ऐसे में आइए आपको दूध पीने के कुछ टेस्टी और हेल्दी तरीकों (Tasty Milk Options) के बारे में बताते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 26 Nov 2024 01:27 PM (IST)
Hero Image
National Milk Day 2024: किसने कहा कि सर्दियों में दूध पीना बोरिंग है? ट्राई करें 5 तरीके (Image Source: Meta,AI)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। National Milk Day 2024: भारत के मिल्कमैन, डॉ. वर्गीज कुरियन का जन्म आज ही के दिन, 26 नवंबर, 1921 को केरल के कोझिकोट में हुआ था। उनकी दूरदर्शी सोच ने भारत को दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया। बता दें, दूध पोषक तत्वों का एक ऐसा खजाना है, जो हमें हेल्दी रहने के लिए जरूरी कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन मुहैया कराता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सर्दियों का मौसम होने के बावजूद दूध पीना (Milk In Winter) बोरिंग भी लगता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, यहां हम इस सीजन में दूध पीने के कुछ ऐसे टेस्टी और हेल्दी तरीके बताने जा रहे हैं जो आपको भी इसका शौकीन बना देंगे।

मल्टीग्रेन मिल्क

सर्दियों में आप घर पर ही पौष्टिक और स्वादिष्ट दूध तैयार कर सकते हैं। जी हां, सादा दूध पसंद न करने वाले लोगों के लिए मल्टीग्रेन मिल्क एक बेस्ट ऑप्शन है। बस आपको बाजरा, चना, बादाम, पिस्ता और काजू को पीसकर पाउडर बना लेना है और इसे गर्म दूध में मिला देना है। यह ड्रिंक न सिर्फ टेस्टी है बल्कि प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भी भरपूर है। बाजार में मिलने वाले प्रोटीन शेक के मुकाबले ये कहीं ज्यादा हेल्दी और नेचुरल है।

हॉट चॉकलेट मिल्क

सर्दियों में अगर आपके बच्चे भी दूध पीने से कतराते हैं, तो बता दें कि उन्हें हॉट चॉकलेट का स्वाद बहुत पसंद आएगा! दूध में हॉट चॉकलेट मिलाकर आप न सिर्फ दूध के पोषक तत्व बढ़ा पाएंगे बल्कि यह सर्दी-जुकाम और खांसी से लड़ने में भी उनकी मदद करेगा। चॉकलेट में मौजूद कुछ तत्व गले को शांत करते हैं और खांसी को कम करने में मददगार होते हैं।

यह भी पढ़ें- दूध में मिला लें इनमें से कोई भी एक चीज, सेहत को मिलेगा दोगना ज्यादा पोषण

गोल्डन मिल्क

हल्दी वाला दूध यानी गोल्डन मिल्क सदियों से सेहत का खजाना माना जाता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नामक तत्व घावों को भरने और शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। सर्दियों में तो हल्दी वाला दूध एक जादुई औषधि की तरह काम करता है। आप चाहें, तो इसमें बादाम, काजू और पिस्ता भी मिला सकते हैं जिससे इसका स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाएंगे।

ड्राई फ्रूट मिल्क

सर्दियों में बच्चों की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है, जिससे वे तरह-तरह के इन्फेक्शन के प्रति ज्यादा सेंसिटिव हो जाते हैं। ऐसे में, ओट्स, दलिया और ड्राई फ्रूट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर दूध बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है और इन्हें दूध में मिलाकर बनाई गई ड्रिंक बच्चों को जरूरी पोषण भी देती है और उन्हें बीमारियों से दूर रखती है।

डेट्स मिल्क

खजूर जैसे सुपरफूड्स को दूध में मिलाकर पीने से एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक तैयार हो जाती है। खजूर में भरपूर एनर्जी और पोषक तत्व होते हैं जो ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचाते हैं। इसलिए अगर आप भी सर्दियों में रोजाना सिंपल दूध पीने से कतराते हैं, तो डेट्स मिल्क को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अगर आपका बच्चा भी करता है दूध पीने में आनाकानी, तो अपनाएं 4 तरीके, मिनटों में कर देगा गिलास खाली