Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Healthy Snacks: इस लो कैलोरी और प्रोटीन रिच स्नैक्स से मिटाएं शाम को लगने वाली छोटी-मोटी भूख और रहें शेप में

Healthy Snacks शाम को लगने वाली छोटी-मोटी भूख को मिटाने के लिए ज्यादातर लोग समोसे पकौड़े का ऑप्शन चुनते हैं। ये खाने में तो मजेदार लग सकते हैं लेकिन सेहत के लिए बिल्कुल भी हेल्दी ऑप्शन नहीं होते। ऐसे में हम आपके लेकर आए हैं मिनटों में बनने वाला हेल्दी एंड टेस्टी स्नैक। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

By Priyanka SinghEdited By: Priyanka SinghUpdated: Thu, 02 Nov 2023 03:20 PM (IST)
Hero Image
Healthy Snacks: शाम को लगने वाली भूख को मिटाने के लिए बेस्ट है ये चाट

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Healthy Snacks: हेल्दी खानपान की आदत अपनाकर हम लंबे समय तक स्वस्थ और शेप में रह सकते हैं। प्रोटीन, फाइबर रिच और कैलोरी में कम डाइट सेहत के लिए बेस्ट होते हैं, लेकिन कई बार स्वाद में फीका होने की वजह से इन्हें खाने का दिल नहीं करता। लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी हेल्दी और टेस्टी डिश जो टेस्टी है और दोपहर या शाम को लगने वाली भूख को मिटाने में फायदेमंद भी। आइए जानते हैं इस रेसिपी और इसे बनाने के तरीके के बारे में।

इस रेसिपी को न्यूट्रिशनिस्ट राशि चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वो अकसर ही ऐसी हेल्दी रेसिपी शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने भेल की रेसिपी की है। भेल, तो हम सभी ने खाई ही होगी, लेकिन इसमें बहुत सारा तेल, मसाला और नमक मिलाकर हम इसे स्वादिष्ट तो बना देते हैं, लेकिन इससे मिलने वाले फायदों को कम कर देते हैं, तो यहां न्यूट्रिशनिस्ट ने भेल को कैसे हेल्दी और टेस्टी बनाएं, इसके रेसिपी शेयर की है। उन्होंने सजेस्ट किया है कि इस भेल को आप ब्रेकफास्ट से लेकर लंच, ईवनिंग स्नैक्स किसी में भी खा सकते हैं। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

हेल्दी भेल बनाने का तरीका

सामग्री- अंकुरित मूंग- 250 ग्राम, मूंगफली- 3 टेबलस्पून, कद्दूकस किया गाजर- 1/2 कप, टमाटर- 1 कटा हुआ, प्याज- 1/2 कटा हुआ, सेवन- 2 टेबलस्पून, धनिया पत्ती ऊपर से गार्निशिंग के लिए

View this post on Instagram

A post shared by Rashi Chowdhary (@rashichowdhary)

ऐसे बनाएं भेल

- सबसे पहले एक बड़े बाउल में हल्का उबला मूंग डालें।

- इसमें ड्राई रोस्टेड पीनट्स डालें।

- इसके बाद इसमें कद्दूकस किया गाजर, कटा टमाटर, कटा प्याज और धनिया-पुदीना की चटनी और लाल चटनी डालें।

- इसमें ऊपर से नमक, लाल मिर्च नहीं डाला गया है।

- स्वादानुसार आप इसमें हरी मिर्च काटकर डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Beetroot Salad: वजन कम करने के साथ ही हार्ट को भी हेल्दी रखता है मोरक्कन बीटरूट सलाद, जानें इसे बनाने का तरीका

Pic credit- freepik