शाम होते ही सताती है हल्की-फुल्की भूख, तो झटपट बनाएं 5 टेस्टी स्नैक्स; हर कोई हो जाएगा खुश
शाम होते ही अक्सर हल्की-फुल्की भूख लगने लगती है। इस समय हमें कुछ ऐसा खाने की जरूरत होती है जो हल्का हो पचाने में आसान हो और साथ ही स्वादिष्ट भी हो। अगर आप भी कुछ ऐसा ही ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही टेस्टी स्नैक्स (evening snacks) के बारे में बताएंगे जिन्हें मिनटों में तैयार कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शाम की हल्की-फुल्की भूख को मिटाने के लिए कई तरह के हेल्दी और स्वादिष्ट स्नैक्स मौजूद हैं, लेकिन अक्सर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती और अनहेल्दी ईटिंग करके अपनी सेहत को खतरे में डाल लेते हैं। अगर आप भी इस समस्या से अक्सर दो-चार होते हैं, तो यहां झटपट बनने वाले इन स्नैक्स (Quick and Easy Snacks) को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानें।
1) दही और फल
दही और फल की मदद से आप फ्रूड सलाद तैयार कर सकते हैं। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन्स भरपूर मात्रा में होते हैं। आप चाहें, तो इसमें अपनी पसंद के किसी भी तरह के फल जैसे केला, सेब, अंगूर या स्ट्रॉबेरी आदि डाल सकते हैं। इसके अलावा दही में थोड़ा-सा शहद मिलाकर भी आप इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं।2) ओट्स उपमा
ओट्स से बना उपमा भी एक हेल्दी और पौष्टिक स्नैक है। इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। आप इसमें अपनी पसंद की सब्जियां जैसे गाजर, मटर, शिमला मिर्च आदि डाल सकते हैं। ओट्स में फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है जो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देते हैं।
यह भी पढ़ें- सेहत का ख्याल रखते हुए पूरा करना है मीठा खाने का शौक, तो 4 हेल्दी ऑप्शन से कहें हानिकारक शुगर को अलविदा
3) मूंग दाल का चीला
मूंग दाल का चीला एक प्रोटीन से भरपूर और स्वादिष्ट स्नैक है। इसे आप सब्जियों के साथ या फिर चटनी के साथ खा सकते हैं। मूंग दाल का चीला बनाने में थोड़ा समय लगता है लेकिन यह एक हेल्दी और पौष्टिक विकल्प है।