Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वर्किंग वुमन के लिए हेल्दी ऑप्शन हैं ये 4 ईजी ब्रेकफास्ट रेसिपीज, झटपट बनाकर रोज सुबह करें समय की बचत

सुबह के नाश्ते से न सिर्फ आपको दिनभर के लिए एनर्जी मिलती है बल्कि आपकी सेहत भी बेहतर होती है। हालांकि सुबह के समय अक्सर जल्दबाजी में यह समझ नहीं आता कि आखिर ब्रेकफास्ट (Easy Breakfast Recipe) में क्या बनाए। खासकर अगर आप एक वर्किंग वुमन है तो यह और भी बड़ा टास्क होता है। ऐसे में आप इन सुबह नाश्ते में इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं।

By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 27 Sep 2024 07:18 PM (IST)
Hero Image
सुबह के नाश्ते में बनाएं ये हेल्दी ब्रेकफास्ट (Picture Credit- Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह का समय दिन का सबसे भागदौड़ भरा समय होता है। स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने की भागदौड़ में अक्सर काम काफी जल्दबाजी में करना पड़ता है। खासकर अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं, तो सुबह ब्रेकफास्ट बनाना सबसे बड़ा टास्क लगता है। अक्सर रोज की भागदौड़ और कम समय होने की वजह से यह समझ ही नहीं आता है कि ऐसा क्या बनाए, जो खाने में टेस्टी और हेल्दी हो और जल्दी से बन भी जाए। एक हेल्दी रहने के लिए सुबह ब्रेकफास्ट (Benefits of breakfast) करना बेहद जरूरी है। इसलिए इसे स्किप करने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

अगर आप भी एक वर्किंग वुमन हैं और रोज सुबह नाश्ता बनाने के लिए आपको भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पड़ते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्रेकफास्ट आइडियाज (Easy Breakfast Recipe), जिन्हें आप सुबह झटपट बिना किसी झंझट के आसानी से बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें-  वर्किंग वुमन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं 5 हेल्दी टिफिन रेसिपीज, बिना झंझट झटपट करें तैयार

पनीर टोस्ट

पनीर प्रोटीन का एक बढ़िया सोर्स है, जिसे लोग अक्सर अपनी डाइट में शामिल करते हैं। आप भी इससे टेस्टी नाश्ता बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए पनीर को बारीक कद्दूकस कर लें और इसमें अपनी पसंद के मसाले मिला लें। फिर ब्रेड स्लाइस के साथ सैंडविच या टोस्ट बना सकते हैं। इसे और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें टमाटर, प्याज आदि सब्जियां भी मिला सकते हैं।

प्रोटीन स्मूदीज

अगर आप सुबह लेट हो गए हैं और कुछ भी बनाने का समय नहीं बचा है, तो प्रोटीन स्मूदीज एक बढ़िया विकल्प है, जो आपके नाश्ते की कमी पूरा कर सकता है। इस बनाने के लिए सेब, अंगूर या केला जैसा कोई फल ले सकते हैं और एक स्कूप व्हे, थोड़ा दही साथ मिलाकर टेस्टी और हेल्दी स्मूदी बना सकते हैं।

अंडा ऑमलेट

अंडे प्रोटीन, मिनरल और विटामिन का बहुत अच्छा स्रोत हैं और इन्हें बनाना भी बहुत आसान है। आप चाहें तो अपनी पसंदीदा सब्जियों को रात में काट सकते हैं और उन्हें फ्रिज में रख सकते हैं। सुबह सब्जियों में एक अंडा मिलाएं और इसका स्वादिष्ट ऑमलेट बनाएं। आप इसे ब्रेड के एक या दो स्लाइस के साथ भी मिला सकते हैं। यह न सिर्फ आपको अच्छी मात्रा में प्रोटीन देगा बल्कि ब्रेड केआपके ग्लूकोज लेवल को बढ़ाने में भी मदद करेंगे।

ओट्स

कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट और फाइबर की प्रचुर मात्रा के कारण ओट्स कई मायनों में सेहत के लिए फायदेमंद है। आप इसे तुरंत दूध या सोया मिल्क के साथ पका सकते हैं और इसमें अपनी पसंद के कुछ फल मिलाकर एक स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता बना सकते हैं। आप ओट्स पोहा भी बना सकते हैं और उसमें अपनी पसंद के मसाले डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें-  Weight Loss करने के साथ ही दिल को हेल्दी बनाती है ब्रोकली, 5 टेस्टी तरीकों से करें अपनी डाइट