Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर घर आए मेहमानों के लिए बनाएं 5 Easy Snacks, बच्चे और बड़े सभी हो जाएंगे खुश
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का एक ऐसा त्योहार है जिसकी रौनक हर घर में देखने को मिलती है। घर आए मेहमान को खाली-पेट भेजने का रिवाज तो तो हमारे देश में वैसे भी नहीं है इसलिए इस त्योहार के इस मौके पर आप मेहमानों को कुछ स्पेशल खिला सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 स्नैक्स (Raksha Bandhan Recipes) जो झटपट बनकर तैयार हो सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2024: भारतीय घरों की खासियत है कि यहां त्योहार के मौके पर मिठाई और स्नैक्स को घर पर ही बनाने को तवज्जो दी जाती है। वैसे भी रक्षाबंधन के समय बाजार में खाने-पीने की चीजों में खूब मिलावट की जाती है। ऐसे में, बेहतर है कि आप अपने साथ-साथ औरों की सेहत का ख्याल करते हुए झटपट बनने वाले कुछ स्नैक्स घर पर ही तैयार कर लें। आइए आपको बताते हैं ऐसे 5 स्नैक्स, जिन्हें मेहमान खुश होकर खाएंगे।
मठरी और पापड़ी
रक्षाबंधन पर घर आए मेहमानों को आप मठरी और मैदा की टेस्टी पापड़ी सर्व कर सकते हैं। ये चाय के साथ खाने में बहुत टेस्टी लगती हैं। आप इन्हें सॉस या चटनी के साथ भी सर्व कर सकते हैं। बता दें, मैदा की जगह आप मूंग दाल या फिर सूजी की पापड़ी भी बना सकते हैं जो कि स्वाद के साथ-साथ एक हेल्दी ऑप्शन होगा।दही बड़ा
स्नैक्स में आप कुछ चटपटा रखना चाहते हैं तो घर के बने दही बड़ा भी अच्छा ऑप्शन हैं। दही बड़ा बनाने में आसान और ज्यादातर लोगों को पसंद होते हैं। आप इन्हें एक दिन पहले बनाकर रख सकते हैं। दही बड़ा खाने से स्वाद एकदम बदल जाएगा।यह भी पढ़ें- राखी के त्योहार पर बहन के लिए बनाना चाहते हैं खास लंच, तो ट्राई करें पनीर की कुछ खास डिशेज
रोस्टेड काजू
घर पर आए मेहमान को आप रोस्टेड काजू परोस सकते हैं। ये हेल्दी स्नैक्स होता है। इसे बनाने के लिए कढ़ाई में घी गर्म करें, इसे धीमी से मध्यम आंच पर हिलाते हुए सेकें। जब ये सुनहरा हो जाए तो गैस की फ्लेम बंद कर दें। इसके बाद स्वादानुसार मसाले डालें और एन्जॉय करें।