Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rakshabandhan 2024: राखी के त्योहार में खटास घोल सकती है बाजार की मिलावटी मिठाई, बचने के लिए घर पर ही बनाएं कुछ टेस्टी मिठाइयां

रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त (Rakshabandhan 2024) को मनाया जाएगा। इस त्योहार के लिए बाजार में नाना प्रकार की मिठाइयां (Sweets for Rakshabandhan) मिलती हैं लेकिन आपको बता दें कि उनमें मिलावट भी हो सकती है जो सेहत के लिए नुकसानदेह है। इसलिए अगर आप अपनी और अपने परिवार की इन मिलावटी मिठाइयों से रक्षा करना चाहते हैं तो घर पर ही मिठाइयां बनाएं। जानें कुछ मिठाइयों की रेसिपी।

By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 16 Aug 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
राखी के त्योहार में मिठास घोलेंगी ये मिठाइयां (Picture Courtesy: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rakshabandhan 2024 Sweeets Recipes: राखी का त्योहार इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस त्योहार पर बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर राखी बांधती हैं, उनकी आरती उतारती हैं और उनका मुंह मीठा करवाती हैं। मुंह मीठा करने के लिए इस त्योहार पर तरह-तरह की मिठाइयां बाजार में मिलती हैं, लेकिन वो मिठाइयां हेल्दी हैं या नहीं और उनमें मिलावट हुई है या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं ले सकता। बाजार में मिलने वाली मिलावटी मिठाई खाने से आपकी और आपके भाई की सेहत बिगड़ सकती है। इसलिए इस रक्षाबंधन मुंह मीठा करवाने के लिए क्यों न घर पर ही कुछ खास मिठाइयां बनाई जाएं। आइए जानें उन मिठाइयों को बनाने की आसान रेसिपी।

कलाकंद

सामग्री:

  • 500 ग्राम गाढ़ा दूध
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • 3/4 चम्मच मसाला इलायची
  • 10 ग्राम कुचले हुए काजू
  • 250 ग्राम कसा हुआ पनीर
  • 10 कुचले हुए पिस्ता
  • 1 चम्मच गुलाब जल
  • 8 रेशा केसर

विधि:

  • सबसे पहले एक मोटे तले का पैन लें और उसमें कंडेंस्ड मिल्क डालें।
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और अच्छी तरह मिला लें। चीनी डालें और आंच धीमी रखें।
  • कलाकंद मिश्रण को धीमी आंच पर पकाएं और बीच-बीच में चलाते रहें, ताकि दूध पैन पर चिपके नहीं।
  • जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे और आपको गाढ़ा द्रव्यमान दिखने लगे, तो आंच से उतार लें और इसमें इलायची पाउडर मिलाएं।
  • एक प्लेट या थाली को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें और कलाकंद मिश्रण को उस पर डालें।
  • एक कलची से सतह को समतल करें। कलाकंद की सतह पर धीरे से सूखे मेवे छिड़कें और दबाएं।
  • अब कलाकंद को कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें और फिर इसे जमने के लिए फ्रिज में रख दें।
  • कलाकंद को चम्मच से मनचाहे आकार में काटिए और आनंद लीजिए।

यह भी पढ़ें: भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता को दर्शाता है रक्षाबंधन, जानें कैसे और कब उतारें राखी

मिल्क केक

सामग्री:

  • 1 लीटर दूध
  • 3 चम्मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 1/2 कप चीनी

विधि:

  • सबसे पहले एक गहरा पैन लें और दूध को तेज आंच पर उबालें। फिर इसे मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक इसकी मात्रा एक तिहाई न रह जाए। बीच-बीच में अच्छी तरह चलाते रहें ताकि दूध तले में चिपके न।
  • अब उबलते दूध में नींबू का रस मिलाएं।थोड़ी ही देर में दूध फट जाएगा और पानी अलग हो जाएगा।
  • अब दूध को अच्छे से मिलाएं और मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक इसका रंग हल्का भूरा और दानेदार न हो जाए।
  • अब पैन में चीनी डालें और कुछ देर तक अच्छे से मिलाएं। मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। अब आंच बंद कर दें और इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब अंत में मिल्क केक को सेट करें। इसके लिए, एक प्लेट लें और इसे थोड़े से घी या घी का उपयोग करके अच्छी तरह से चिकना कर लें।
  • मिश्रण को प्लेट में समान रूप से फैलाएं और 24 घंटे तक ऐसे ही रहने दें।
  • एक बार जब यह सेट हो जाए, तो गर्म चाकू का उपयोग करके इन्हें बाहर निकालें और इसे 15 मिनट के लिए कमरे के तापमान पर रहने दें। मिल्क केक को मनचाहे आकार और साइज में काटें और ताजा परोसें।

बेसन के लड्डू

सामग्री:

  • 1 कप बेसन
  • 50 ग्राम घी
  • 1/2 कप चीनी
  • 3 बारीक कटे बादाम
  • 1/4 चम्मच पीसी हुई हरी इलायची
  • 3 बारीक कटे काजू

सामग्री:

  • धीमी आंच पर एक पैन में घी गर्म करें। घी पिघल जाने पर इसमें बेसन डालकर 10 से 20 मिनट तक भून लीजिए और धीरे-धीरे चलाते रहें, ताकि बेसन पैन के तले में चिपके नहीं।
  • जब बेसन का रंग हल्का भूरा हो जाए तो इसमें इलायची पाउडर, काजू और बादाम डालें। सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिला लें और आंच से उतार लें।
  • बेसन के मिश्रण को ठंडा होने दें। जब यह पर्याप्त ठंडा हो जाए तो इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब बेसन के मिश्रण के कुछ हिस्से लें और मध्यम आकार के लड्डू बना लें।
  • लड्डुओं को घी से चुपड़ी हुई चिकनी प्लेट पर रखें, ताकि उनका आकार न बिगड़े।

यह भी पढ़ें: कैश या चॉकलेट नहीं, कुछ यूजफुल गिफ्ट देकर बहन के इस त्योहार को बना दें खास