Move to Jagran APP

Sawan Somwar Vrat Recipe 2024: इस तरीके से बनाएं व्रत स्‍पेशल साबूदाना रबड़ी, नहीं महसूस होगी थकान और कमजोरी

22 जुलाई से सावन का पवित्र महीना (Sawan 2024) शुरू हो चुका है। इस दौरान व्रत के लिए बनने वाली चीजों में साबूदाना का इस्तेमाल खूब किया जाता है। इसकी खिचड़ी या खीर तो आपने भी कई बार खाई होगी लेकिन आज हम आपके लिए साबूदाना रबड़ी की स्पेशल रेसिपी (Sabudana Rabdi Recipe) लेकर आए हैं जो उपवास के दौरान आपको एनर्जी से भरपूर रखेगी।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 24 Jul 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
सावन सोमवार व्रत में खाएं साबूदाना रबड़ी (Image Source: Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sawan Somwar Vrat Recipe 2024: सावन के पावन महीने में लोग भगवान शंकर की पूजा-अराधना करते हैं और उपवास रखकर अपनी भक्ति को निखारते हैं। इस दौरान व्रत में फलाहार से लेकर साबूदाना की डिशेज भी खूब खाई जाती हैं, जो पेट भरने के साथ-साथ शरीर में एनर्जी की कमी भी नहीं होने देती हैं। आपने भी साबूदाना से बनी खीर या खिचड़ी कई बार खाई होगी, लेकिन आज जान लीजिए इसकी स्पेशल रबड़ी बनाने का तरीका।

साबूदाना रबड़ी बनाने के लिए सामग्री

  • साबूदाना- 1 कप
  • दूध- 1/2 लीटर
  • चीनी - 1 बड़ा चम्मच
  • केला - 1
  • सेब - 1
  • क्रीम - 1 कप
  • चेरी - ऑप्शनल
  • अनार- एक बड़ा चम्मच
  • केसर की पत्तियां
  • गुलाब की पंखुड़ियां
  • बादाम की कतरन

यह भी पढ़ें- सावन के महीने में क्या खाएं और क्या नहीं, थकान और कमजोरी से बचने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट?

साबूदाना रबड़ी बनाने की विधि

  • व्रत स्पेशल साबूदाना रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाना को पानी में भिगोकर रख दें।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में दूध डालें और मीडियम आंच पर उबाल लें।
  • अब दूध में साबूदाने को छानकर डालें और धीमी आंच पर बीच-बीच में चलाते हुए गाढ़ा होने तक पका लें।
  • इसके बाद इसमें चीनी डालिए और अच्छे से मिक्स करके गैस ऑफ कर दीजिए।
  • इसके बाद इसमें क्रीम, केला और कटे हुए सेब डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इस तैयार मिश्रण को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें।
  • बस अब बनकर तैयार है स्वादिष्ट साबूदाना रबड़ी।
  • इसे एक कटोरी में निकालें और ऊपर से चेरी, अनार और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ गार्निश करके परोसें।

यह भी पढ़ें- सावन के सोमवार में इस भोग से खोलें अपना व्रत, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा