Move to Jagran APP

सिंघाड़े के आटे से बनने वाली ये रेसिपीज हैं वट सावित्री व्रत भोग में चढ़ाने के साथ शरीर के लिए भी फायदेमंद

शादीशुदा महिलाओं के लिए वट सावित्री का व्रत बहुत ही खास महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे श्रद्धा-भाव से व्रत रखती हैं। इस साल 6 जून को ये व्रत रखा जाएगा। इस दिन बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर पूजा की जाती है और व्रत का पारण करने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Wed, 05 Jun 2024 01:29 PM (IST)
Hero Image
वट सावित्री व्रत के लिए भोग और पारण रेसिपी (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में वट सावित्री का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, जो इस बार 6 जून, गुरुवार को रखा जाएगा। इस व्रत को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। मान्यता है कि इस दिन पूरी विधि से पूजा करने से पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर पूजा की जाती है। बिना इसके व्रत अधूरा माना जाता है। महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती हैं।  

वट सावित्री व्रत में भोग में चढ़ाने और पारण के लिए कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। अगर आप भी रख रही हैं ये व्रत, तो सिंघाड़े के आटे से बनने वाली रेसिपीज को करें इसमें शामिल, जो टेस्टी तो हैं ही, साथ ही व्रत के दौरान या बाद में सिंघाड़े के आटे से बनी डिशेज हर तरह के फायदेमंद भी होती हैं। 

व्रत में सिंघाड़े का आटा खाने के फायदे

सिंघाड़े को सुखाकर और फिर इसे पीसकर आटा तैयार किया जाता है। इस आटे को खासतौर से व्रत में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी वजह है कि इस आटे से बनी चीजों को खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है। बार-बार भूख नहीं लगती, साथ ही वजन भी कंट्रोल में रहता है। उससे भी जरूरी कि व्रत के दौरान यह शरीर की एनर्जी को भी बरकरार रखता है।

सिंघाड़े का आटा एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर  होता है, जो  कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाव में मदद करता है। 

ध्यान दें

सिंघाड़े का आटे वैसे तो फायदेमंद है, लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में इसे खाने के नुकसान भी हो सकते हैं। 

सिंघाड़े का शीरा

  • सिंघाड़े का शीरा बनाने के लिए कढ़ाई में 3 से 4 चम्मच घी गर्म करें।
  • इसके बाद इसमें 1 कप के बराबर सिंघाड़े का आटा डालकर सुनहरा होने तक भून लें। 
  • फिर इसमें 1 कप गर्म दूध धीरे-धीरे डालें जिससे शीरे में कोई गांठ न बनें।
  • अब बारी है इसमें चीनी मिलाने की। घी के पूरी तरह से पिघलने तक शीरे को लगातार चलाते रहें। 
  • जब शीरे में से घी अलग हो जाए, तो इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स मिक्स कर दें।
  • तैयार है सिंघाड़े का शीरा।
ये भी पढ़ेंः- भूनकर खाने के अलावा मखाने से आप लंच या डिनर के लिए ये डिशेज भी कर सकते हैं तैयार, जो हैं Healthy & Tasty ऑप्शन

मीठे पुए की रेसिपी

विधि

  • मीठे पुए बनाने के लिए एक कप के बराबर सिंघाड़े का आटे लेकर उसे छान लें। 
  • 1/2 कप समा के चावल को भी पीसकर उसका पाउडर बना लें। 
  • सिंघाड़े के आटे में समा चावल का आटा को मिला लें।
  • इसके बाद इसमें 1/2 कप गुड़ को पिघलाकर डालें। 
  • इस मिश्रण में 1 पका केला मैश करके डालें। सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इसमें 1 कप दूध डालते हुए गाढ़ा घोल तैयार करें। 
  • 10 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें, फिर इसमें तिल को हल्का ड्राई रोस्ट करके डाल दें। 
  • पुए को गर्म तेल में दोनों तरह से तल लें।
  • इन्हें आप भोग में चढ़ा सकती हैं और बाद में इससे पारण भी कर सकती हैं। 
ये भी पढ़ेंः- वट सावित्री व्रत की पूजा में शामिल करें ये भोग, वैवाहिक जीवन होगा सुखी