Move to Jagran APP

मार्केट में मिलने वाले शुगर और प्रिजर्वेटिव्स से भरपूर Protein Bar को कहें बाय-बाय और घर पर ही करें इसे ट्राई

प्रोटीन बार्स छोटी- मोटी भूख मिटाने के लिए बेस्ट होते हैं लेकिन बाजार में मिलने वाले इन बार्स को हेल्दी समझकर आप बस खाए जा रहे हैं तो जरा ध्यान दें। इनमें कई तरह के प्रिजर्वेटिव्स के साथ बहुत ज्यादा मात्रा में शुगर भी होता है जो शरीर को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि आप घर में भी बहुत आसानी से बना सकते हैं हेल्दी प्रोटीन बार्स।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 30 Jul 2024 12:38 PM (IST)
Hero Image
घर में प्रोटीन बार बनाने का तरीका (Pic credit- freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मार्केट में मिलने वाले प्रोटीन या ग्रेनोला बार्स शुगर और प्रिजर्वेटिव्स से भरे होते हैं, जिन्हें खाकर शायद आपको गिल्ट न हो, लेकिन ये सेहत को फायदे कम, नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। चीनी की अधिकता मोटापे और डायबिटीज की वजह बन सकती है। अगर आप पूरी तरह से हेल्दी प्रोटीन बार्स का मजा लेना चाहते हैं, तो इसे घर में ही बनाएं। बहुत ही आसानी से बिना किसी की मदद घर में बनाए जा सकते हैं टेस्टी प्रोटीन बार्स। आइए जानते हैं कैसे।

हेल्दी प्रोटीन बार्स की रेसिपी

सामग्री- सूरजमुखी के बीज- 1 कप, तरबूज के बीज- 1 कप, बादाम- 1 कप, अखरोट- 1/2 कप, अलसी के बीज- 1/2 कप, खजूर- 5-8, गुड़- 1 कप, शहद- 1/4 कप

बनाने का तरीका

  • एक पैन में सूरजमुखी के बीज, तरबूज के बीज, बादाम, अखरोट, अलसी के बीज इन सभी चीजों को एक साथ धीमी आंच पर भून लें।
  • हल्का ठंडा होने के बाद इन्हें पीस लें।
  • मिक्सी में खजूर और किशमिश को एक साथ पीस लें।
  • पैन में गुड पिघलने के लिए रख दें।
  • इसमें खजूर- किशमिश का पिसा मिश्रण मिलाएं।
  • फिर इसमें बीजों का पिसा हुआ पाउडर मिला दें।
  • साथ ही शहद भी मिक्स कर दें।
  • सारी चीजों को अच्छी तरह चम्मच से चलाकर मिला लें। 
  • इनका एक बड़ा गोला बना लें।
  • बटर पेपर को उलटी थाली या रोटी बेलने वाले चौके पर बिछाएं। इस पर तिल के बीज डालें। फिर इस मिश्रण के गोले को उस पेपर पर रखकर बेल लें। फिर इसे चाकू की मदद से काट लें।
छोटी- मोटी भूख मिटाने के लिए ये प्रोटीन बार्स बहुत ही हेल्दी ऑप्शन है। जिसे आप सुबह ब्रेकफास्ट से लेकर इवनिंग स्नैक्स तक में एन्जॉय कर सकते हैं। यहां तक कि इसे ट्रैवल के दौरान भी कैरी किया जा सकता है। इसे खाकर पेट भरेगा, पेट बढ़ेगा नहीं। हर एक मौसम में लिया जा सकता है इस प्रोटीन बार का मजा।

ये भी पढ़ेंः- लाइट और हेल्दी Evening Snacks का ढूंढ़ रहे हैं ऑप्शन, तो 'स्टीम्ड पालक नगेट्स' है इसके लिए बेस्ट