Unhealthy foods: हेल्दी दिखने वाले ये फूड प्रोडक्ट्स होते हैं बेहद अनहेल्दी, आज ही करें इन्हें डाइट से आउट
सेहतमंद रहने के लिए लोग अक्सर हेल्दी डाइट और फूड्स खाना प्रिफर करते हैं। यही वजह है कि लोग अपनी डाइट में कई हेल्दी फूड्स और ड्रिंक्स शामिल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आपको हेल्दी लगने वाले ये फूड्स सेहत के लिए काफी हानिकारक होते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही हेल्दी फूड्स के बारे में जो हेल्दी होकर भी आपके लिए अनहेल्दी साबित हो सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Unhealthy foods: हर व्यक्ति चाहता है कि वह हेल्दी रहे और बीमारियां उसके आसपास भी न भटके। इसके लिए वे हेल्दी से हेल्दी चीजों का सेवन करते हैं। शरीर को विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स जैसे पोषक तत्वो की जरूरत होती है और इसकी पूर्ति के लिए हम कई हेल्दी फूड्स और ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। मार्केट में कई हेल्दी फूड्स मौजूद हैं, जो दावा करते हैं कि वे आपके लिए हेल्दी हैं लेकिन असल में ये फूड्स आपकी सेहत बिगाड़ सकते हैं।
अगर आप भी इन फूड्स का सेवन करते हैं, तो आपकी सेहत बिगड़ सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में बताने वाले हैं, जो कहने को तो हेल्दी लगते हैं, लेकिन होते नहीं हैं। आइए जानते हैं कि कौन से हैं वे प्रोडक्ट्स जिनसे आपको जल्द से जल्द दूरी बना लेनी चाहिए-यह भी पढ़ें- इन हेल्दी और टेस्टी इंडियन स्नैक्स को बेझिझक बनाएं डाइट का हिस्सा, नहीं बढ़ेगा कोलेस्ट्रोल
डाइजेस्टिव बिस्किट
डाइजेस्टिव नाम से ये मत समझिए कि ये बिस्किट आपके लिए हेल्दी होंगे। दरअसल, डाइजेस्टिव बिस्किट मैदा और शुगर से भरे हुए होते हैं। इनमें बहुत ज्यादा कैलोरी होती है। अगर आप रोजाना इनका सेवन करते हैं, जो आपका वजन बहुत आसानी से बढ़ सकता है।
डाइट खाखरा
आजकल डाइट खाखरा मार्केट में बहुत मिलने लगा है और लोग इसे बड़े चाव से शाम की चाय से साथ खाते हैं, लेकिन आपको बता दें कि डाइट खाखरा में ‘डाइट’ जैसा कुछ नहीं है। ये फ्राइड स्नैक्स बहुत सारी कैलोरीज से भरे होते हैं।बच्चों की हेल्दी ड्रिंक्स
ज्यादातर लोग बच्चों को दूध में पाउडर डालकर देते हैं ताकि बच्चा दूध पिएं, लेकिन आपको बता दें कि ये विटामिन और DHA युक्त कहे जाने वाले हेल्दी पाउडर बहुत ही अनहेल्दी और शुगर से भरे हुए हैं।