Healthy Breakfast: दलिया-पोहा खाकर हो चुके हैं बोर, तो नाश्ते में खाएं सूजी से बनने वाले ये 5 तरह के व्यंजन
सूजी के सेवन से कोलेस्ट्रोल से लेकर एसिडिटी और गैस जैसी समस्याएं भी कोसो दूर रहती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसकी मदद से बनाए जाने वाले 5 तरह के ब्रेकफास्ट के बारे में बताएंगे जिन्हें खाकर बच्चों से लेकर बड़े हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। अगर पोहा या दलिया खाकर आपका भी मन अब ऊब गया है तो ट्राई कीजिए सूजी का बढ़िया नाश्ता।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Breakfast: नाश्ते में कुछ हेल्दी और टेस्टी खाने को मिल जाए, तो पूरा दिन खुशनुमा बीतता है। ऐसे में अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत पोहा या दलिया से करके थक चुके हैं, और कुछ अलग हटकर खाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको नाश्ते के तौर पर सूजी से बनने वाली 5 ऐसी चीजें बताएंगे, जिन्हें बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी शौक से खाएंगे। आइए बिना देर किए जान लीजिए इनके बारे में।
उपमा (Upma)
आप नाश्ते में सूजी की मदद से स्वादिष्ट उपमा बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सब्जियां चाहिए होंगी, जैसे- गाजर, मटर, प्याज और टमाटर आदि। बता दें, इसके लिए आपको सिर्फ किचन में मिलने वाले सामान्य मसाले ही चाहिए, और इन्हीं से आप ब्रेकफास्ट में टेस्टी उपमा ट्राई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बच्चों के लिए घर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर बनाना ब्रेड, खाकर कहेंगे यम्मी!
उपमा रोल (Upma Roll)
ब्रेकफास्ट में आप उपमा रोल बनाकर भी खा सकते हैं। इसके लिए उपमा को आलू, चाट मसाला, नमक, हरा धनिया और किचन के कुछ कॉमन मसालों के साथ मिलाना होगा, और इन्हें बॉल का शेप देकर कढ़ाई या एयरफ्रायर में तल लेना होगा। बता दें, ये क्रिस्पी बॉल्स आपको लंबे समय तक फुल तो रखेंगे ही, साथ ही ये खाने में भी बेहद लाजवाब होंगे।