Move to Jagran APP

वेट लॉस के लिए अब नहीं है फीका खाना खाने की जरूरत, इन आसान तरीकों से बनाएं टेस्टी कटलेट

आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूरी है कि हम अपना वजन नियंत्रित करें। ज्यादा वजन होना सेहत के लिहाज से नुकसानदेह हो सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अपनी डाइट में सुधार करने की जरूरत होती है। वेट लॉस के लिए (Recipes for Weight Loss) आप अपनी डाइट में कुछ हेल्दी तरीके से बनाए गए टेस्टी कटलेट्स (Cutlet Recipe) को शामिल कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Swati Sharma Updated: Fri, 30 Aug 2024 08:10 AM (IST)
Hero Image
इन तरीकों से बताएं हेल्दी कटलेट (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Healthy Cutlet Recipe: आजकल की लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान रहते हैं। वजन कम करने के लिए जिम के साथ-साथ लोग डाइटिंग का भी सहारा लेते हैं, जिसमें वे आमतौर पर खाना कम कर देते हैं या खाना न के बराबर कर देते हैं। हालांकि, बिना डॉक्टर की सलाह लिए डाइटिंग करना खतरनाक भी हो सकता है।

उसपर भी लोग अक्सर बेस्वाद खाने को ही हेल्दी मानते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। हेल्दी खाना भी काफी स्वादिष्ट हो सकता है। बस आपको पता होना चाहिए कि कौन-सा खाना आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है और कौन-सा खाना नहीं। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ खास कटलेट की रेसिपीज लेकर आए हैं, जिनसे वजन कम करने में मदद भी मिलेगी और आपको बेस्वाद खाना भी नहीं खाना पड़ेगा। आइए जानें कटलेट बनाने की रेसिपी।

पालक और चने का कटलेट

सामग्री:

  • चने- 1 कप (उबले हुए)
  • पालक- 1 कप (कटी और उबली हुई)
  • आलू- 1/2 कप (उबले और मैश किए)
  • पुदीना- 1/4 कप (कटा हुआ)
  • 1 हरी मिर्च- (बारीक कटी हुई)
  • जीरा पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला -1/2 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • ब्रेड क्रम्ब्स या ओट्स- 1/2 कप

विधि:

पालक चने का कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में उबले चने, उबली पालक, मैश किए हुए आलू, पुदीना और हरी मिर्च डालें। अब इसमें जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब मिश्रण से बॉल्स बनाकर उन्हें फ्लैट करके कटलेट का शेप दें। कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स या ओट्स में लपेटें। अब ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें। बेकिंग ट्रे पर पेपर रखें और कटलेट को 15-20 मिनट तक बेक करें और गर्मागर्म सर्व करें और खाएं।

यह भी पढ़ें: पार्टी के लिए 4 टेस्टी नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक्स, जो Weight Loss में भी होती हैं मददगार

ओट्स के कटलेट

सामग्री:

  • ओट्स- 1 कप
  • आलू- 1 कप उबले और मैश किए
  • गाजर- 1/2 कप कद्दूकस की हुई
  • हरी मटर- 1/2 कप उबली हुई
  • हरी धनिया- 1/2 कप कटी हुई
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
  • जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्म्च
  • धनिया पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच
  • चाट मसाला- 1/2 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • ब्रेड क्रम्ब्स या ओट्स- 1/2 कप

विधि:

ओट्स कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ओट्स को हल्का भूनें, ताकि वे कुरकुरे हो जाएं और इन्हें ठंडा कर लें। अब एक बाउल में उबले आलू, गाजर, हरी मटर, हरी धनिया और हरी मिर्च डालें। अब इसमें जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, चाट मसाला और नमक डालें इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण से बॉल्स बनाकर उन्हें फ्लैट करके कटलेट का शेप दें। कटलेट को ब्रेड क्रम्ब्स या ओट्स में लपेटें। अब ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें और बेकिंग ट्रे पर पेपर रखें और कटलेट को 15-20 मिनट तक बेक करें जब तक वे कुरकुरे और सुनहरे न हो जाएं। इसे गर्मागर्म सर्व करें और खाएं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फिटनेस का राज है मोरिंगा के पराठे, अगर आप भी रहना चाहते हैं हेल्दी तो इस रेसिपी से करें झटपट तैयार

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram