इस World Chocolate Day ट्राई करें कुछ खास चॉकलेट डिशेज, खाकर सभी का दिल हो जाएगा खुश
हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day 2024) मनाया जाता है। चॉकलेट का कई डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। इसलिए आप चाहें तो चॉकलेट डे के खास मौके पर कुछ स्पेशल डिशेज चॉकलेट डिशेज (Chocolate Dishes) बना सकते हैं जिन्हें बच्चे हो या बड़े सभी खूब पसंद करते हैं। आइए जानें उन चॉकलेट डिशेज के बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। World Chocolate Day 2024: चॉकलेट का नाम सुनते ही, मुंह में उसका स्वाद घुलने लगता है। मिल्क चॉकलेट से लेकर डार्क चॉकलेट तक, चॉकलेट के कई प्रकार आपको मिल जाएंगे। आजकल तो आर्टीसनल चॉकलेट्स बननी भी शुरू हो गई हैं, जिसके लिए प्रोफेशनल चॉकलेटियर्स हायर किए जाते हैं। कोको बीन्स से निकलने से लेकर आज कई सारी डिशेज में इस्तेमाल की जाने वाली चॉकलेट की खोज 4000 साल पहले हुई थी और हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) मनाया जाता है। इस चॉकलेट डे आप चाहें, तो अपने बच्चों या दोस्तों के साथ मिलकर चॉकलेट की कुछ खास डिशेज बना सकते हैं। ये डिशेज बनाने में बेहद आसान होती हैं, लेकिन स्वाद इनका बेमिसाल होता है। आइए जानें कुछ स्पेशल चॉकलेट डिशेज (Chocolate Dishes) के बारे में।
चॉकलेट कुकीज
चॉकलेट से बनने वाली सबसे आसान और सबसे मशहूर डिशेज में से एक चॉकलेट कुकीज भी है। इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी खाना पसंद करते हैं। आटे और चॉकलेट चिप्स को साथ मिलाकर इन कुकीज को बेक करने के लिए आप अपने बच्चों को भी शामिल कर सकते हैं। यह उनके लिए भी एक फन एक्टिविटी होगी।
(Picture Courtesy: Freepik)यह भी पढ़ें: आपके दिल और दिमाग दोनों के लिए लाभदायक है डार्क चॉकलेट, जानें इसके अन्य फायदे
चॉकलेट लावा केक
चॉकलेट लावा केक का नाम सुनते ही उसके बीच से निकलते मेल्टेड चॉकलेट को याद करके ही मुंह में पानी आ जाता है। इस डिश को बनाना बेहद आसान होता है। बेक करने के लिए अगर आपके ओवन नहीं है, तो आप कुकर का इस्तेमाल करके भी इसे बेक कर सकते हैं। इस डिश को आप डीजर्ट में सर्व करें और फिर देखें, कैसे आपके परिवारजनों के चेहरे खिल उठते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)