Eating Disorder In Kids: दीवारों के प्लास्टर से लेकर सोफा, रजाई और गद्दे तक खा जाती है ये 3 साल की बच्ची
घर की दीवारें सोफा गद्दे और यहां तक की कांच के गिलास तक खाने वाली ये 3 साल की बच्ची ऑटिज्म डिसऑर्डर से डायग्नोस्ड है और अब इसमें एक दुर्लभ ईटिंग डिसऑर्डर देखा गया है। ये एक ऐसी बीमारी है जिससे पीड़ित व्यक्ति कुछ भी खाने के लिए आतुर रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस बीमारी से ग्रसित छोटी बच्ची की चर्चा है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Eating Disorder In Kids: हेल्दी रहने के लिए बच्चों को बैलेंस्ड डाइट लेना बेहद जरूरी होता है। इसी से उनकी इम्युनिटी बेहतर होती है, और शरीर बीमारियों से बचा रहता है। ऐसे में क्या हो अगर बच्चे खाने-पीने वाली चीजों को छोड़कर घर की दीवारों का प्लास्टर, ड्राइंग रूम का सोफा और बेडरूम की रजाई और गद्दे खाने लग जाएं? जी हां, दरअसल, हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ऑटिज्म डिसऑर्डर से डायग्नोस्ड तीन साल की बच्ची में एक दुर्लभ ईटिंग डिसऑर्डर देखा गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
कांच के गिलास तक कुतरने लगती है बच्ची
इस बीमारी से ग्रसित बच्ची की मां ने बताया है, कि इनकी बेटी विंटर घर की दीवारों का प्लास्टर, ड्राइंग रूम का सोफा और बेडरूम की रजाई और गद्दे जैसी चीजें खाती है। यही नहीं, वह फैब्रिक, कांच के गिलास और लकड़ी का फर्नीचर भी कुतरने की कोशिश करती है।यह भी पढ़ें- जानिए, क्यों जरूरी है समय-समय पर बच्चों के लिए वैक्सीनेशन