सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत के मामले में भी 'नंबर वन' है आम, दिल से लेकर आंखों तक सबकुछ रहेगा चकाचक
गर्मियों में आम सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फलों में से होता है। यह रसीला फल स्वाद में तो सबसे आगे होता ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सेवन से सेहत को भी गजब के फायदे (Eating Mango Benefits) मिलते हैं। जी हां यह पित्त से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाता है तो वहीं इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Benefits of Eating Mangoes: गर्मियों के मौसम में आम सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल है। बता दें, इन दिनों मार्केट में इसकी एक-दो नहीं, बल्कि ढेरों किस्में मौजूद हैं, जो सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिहाज भी काफी बढ़िया होती हैं। यह रसीला फल फाइबर, कार्बोहाइड्रेट्स, प्रोटीन, फोलेट, मैग्नीशियम, पोटेशियम और विटामिन ए, सी, बी6 से भरपूर होता है। आइए आज आपको इसके सेवन से होने वाले कुछ गजब फायदों के बारे में बताते हैं।
पाचन को बनाए बेहतर
आम के सेवन से मेटाबोलिज्म रेट बूस्ट होता है और पाचन के काम करने की गति बढ़ जाती है। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में काफी लाभकारी होता है, ऐसे में अगर आपको भी गर्मियों में बदहजमी, कब्ज या एसिडिटी जैसी समस्याएं रहती हैं, तो दिल खोलकर इस रसीले फल का सेवन कर सकते हैं।हार्ट को रखे हेल्दी
आम सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि आपके हार्ट के लिए भी काफी बेहतर होता है। बता दें, कि इसके सेवन से हार्ट डिजीज का जोखिम कम हो जाता है। यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करने में काफी मददगार होता है। साथ ही, लिपिड लेवल और इंफ्लेमेशन को कम करने में भी इसे खाना फायदेमंद साबित होता है।
यह भी पढ़ें- स्वाद और सेहत का लुभावना मेल है कच्चा आम, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
इम्युनिटी बढ़ाए
विटामिन सी का अच्छा सोर्स होने के कारण आम आपकी इम्युनिटी को भी स्ट्रांग बनाता है। इसके सेवन से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। ऐसे में, गर्मियों के मौसम में अगर आप भी लो फील कर अक्सर लो फील करते हैं, तो इस फल का सेवन कर सकते हैं।