Henna Benefits: उम्र से पहले हो गए हैं सफेद बाल, तो मेहंदी से पाएं नेचुरली काली जुल्फें, साथ मिलेंगे ये फायदे
जब भी कोई फेस्टिवल आने वाला होता है तो महिलाएं अपने हाथों और बालों पर मेहंदी जरूर लगाती हैं। साथ ही अपनी खूबसूरती और बढ़ाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहंदी लगाने से हमारी बालों के हेल्थ को भी कई फायदे होते हैं? आज हम मेहंदी (Benefits Of Henna) के ऐसे ही गुणों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मेंहदी बालों की खूबसूरती बढ़ाने के सबसे अच्छे उपायों में से एक है। सदियों से नहीं तो सालों से, महिलाएं अपने बालों को मजबूत, काले और सुंदर बनाने के लिए इस नेचुलर डाई का इस्तेमाल करती आई हैं। पहले के समय, वे बालों के ट्रीटमेंट के लिए मेंहदी की पत्तियों का इस्तेमाल करते थीं। साथ ही अब, मॉडर्न महिलाएं बालों के उपचार के लिए मेंहदी पाउडर का उपयोग करती हैं।
मेहंदी का इस्तेमाल सदियों से नेचुरल हेयर डाई के रूप में किया जाता रहा है, खासकर भारत में। केमिकल रंगो और केमिकल हेयर डाई की खोज से पहले, प्लांट बेस्ड मेंहदी हेयर डाई ही एकलौता आप्शन था।
मेहंदी आपके सफेद बालों को रंगने के अलावा, बालों को पोषक तत्वों से भी भरपूर रखती है। बालों के उपचार, बालों की कंडीशनिंग, बालों को मजबूत बनाने से लेकर गहराई तक पोषण देने तक मेंहदी पाउडर के कई फायदे होते हैं।
यह भी पढ़ें - Mehndi For Hair: बेजान, रूखे बालों से हैं परेशान, तो ज़रूर करें मेहंदी का इस्तमाल, होंगे ये 7 फायदे
बालों में मेहंदी लगाने के फायदे