Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ginger Benefits: कच्चा हो या पक्का, हर तरह से फायदेमंद है अदरक खाना, इन बीमारियों से रखता है दूर

अदरक को कई तरह की डिशिज में इस्तेमाल किया जाता है जिससे खाने का स्वाद और भी अच्छा हो जाता है। अदरक खाने के कई फायदे भी होते हैं यह अपने सूजन-रोधी मतली विरोधी और अन्य गुणों के लिए जाना जाता है। यह आपको वजन कम करने गठिया मैनेज करने पीरियड्स के लक्षणों को कम करने और बहुत कुछ करने में मदद कर सकता है।

By Jagran News Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 18 May 2024 11:16 AM (IST)
Hero Image
कच्चा अदरक खाने से होते हैं ये फायदे। (Image Credit - Freepik)

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अदरक आपके पसंदीदा खाने को स्वादिश्ट तो बनाता ही है, लेकिन, इसको खाने से कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी होते हैं। इस जड़ी-बूटी वाले पौधे का उपयोग आमतौर पर हर्बल मेडिकेशन में कई बीमारियों (पेट की खराबी, दर्द से राहत, मासिक धर्म दर्द, गठिया और अधिक) में मदद के लिए किया जाता है। तो कोई इन लाभों का लाभ कैसे उठा सकते है? अदरक (Benefits Of Eating Adrak) शरीर के लिए क्या कर सकता है और इसे अपने आहार में कैसे शामिल किया जाए? आज हम इसके बारे बात करने जा रहे हैं।

अदरक से होने वाले फायदे

अदरक के स्वास्थ्य लाभ बहुत तारे हैं - अगर आप अपनी सेहत से थोड़ा परेशान महसूस कर रहे हैं और दर्द को कम करने के आप अदरक का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें -  Ginger For Hair: सेहत ही नहीं बालों के लिए भी बेहद गुणकारी है अदरक, जानें इसके कुछ हैरान करने वाले फायदे

जी मिचलाना

अदरक का सबसे आम उपयोग मतली से राहत पाने के लिए किया जाता है। अदरक में ऐसे तत्व होते हैं जो पेट में दर्द फैलाने वाले रिसेप्टर्स को ब्लॉक करने में मदद करते हैं, जो उल्टी का कारण बन सकते हैं। इस कारण से, अध्ययनों से पता चला है कि अदरक का नियमित सेवन कीमोथेरेपी से जुड़े लक्षणों को कम करने में मदद करता है।

प्रेग्नेंसी के दौरान करता है मदद

अदरक को गर्भावस्था के शुरुआती चरणों में मॉर्निंग सिकनेस से राहत दिलाने के लिए भी जाना जाता है। अदरक गर्भवती महिलाओं की मतली में भी काफी मदद करता है। 

सूजन और डाइजेशन में करता है मदद

अदरक खाने से खाने को पचाने में आसानी बनाता है।  अदरक में पाया जाने वाला जरूरी तेल दर्दनाक पेट फूलने जैसी कंडीशन को कम कर सकता है। जिन लोगों का पेट सेंसिटिव है या मसालेदार खाने को लेकर सेंसिटिव हैं, उन्हें अदरक खाते समय सावधान रहना चाहिए। अदरक पेट में सूजन और अन्य पाचन समस्याओं में मदद करता है।

सर्दी

अदरक खाना हमारे इम्यून सिस्टम के लिए भी मददगार होता है। ज्यादातर लोग सर्दी होने पर अदरक को शहद के साथ खाते हैं। अदरक में जिंजरोल होता है, जो गले में मौजूद बलगम को ढीला करके इसे जल्दी से हटा देता है। यह सूखी खांसी और गले में खराश के लिए भी मददगार होते हैं।

यह भी पढे़ं - Ginger Water Benefits: पीरियड क्रैम्प्स हो या कब्ज की शिकायत, हर समस्या का रामबाण इलाज है अदरक का पानी

दर्द

अदरक में सूजनरोधी गुण होते हैं। यह विशेष रूप से तब मदद होती है, जब आप अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द को कम करना चाहते हैं। रिसर्च से यह भी पता चला है कि पीरियड्स से पहले महसूस होने वाला दर्द, से निपटने में अदरक प्रभावी हो सकता है और इस दौरान के दर्द को कम करने में मदद कर सकता है।