Acidity Causing Foods: रोज़ खाने की ये 5 चीज़ें, बन जाती हैं एसिडिटी की बड़ी वजह!
Acidity Causing Foods आप भी अक्सर खाना खाने के बाद पेट पकड़कर बैठ जाते हैं? क्या अक्सर एसिडिटी या एसिड रीफ्लक्स आपको परेशान करता है तो वक्त आ गया है कि आप अपनी डाइट का आंकलन करें और देखें कि कौन से फूड्स इस दिक्कत की वजह बन रहे हैं।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 04:14 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Acidity Causing Foods: एसिडिटी पेट से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जो किसी को भी परेशान करके रख सकती है। एसिडिटी एक ऐसी दिक्कत है, जो एसिड रीफ्लक्स, सीने में जलन या फिर अपच जैसी पेट से जुड़ी दिक्कतों की भी वजह बनती है। अगर आपका पेट कमज़ोर है, तो आपको अक्सर इस तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ सकता है।
एसिडिटी अक्सर खाना खाने के तुरंत बाद या फिर रात के समय होती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दवाई लेनी ही पड़ती है। हालांकि, कभी आपने सोचा है कि आपकी डाइट में ऐसी क्या चीज़ें हैं, जो एसिडिटी का कारण बनती हैं? नहीं, तो आज हम बता रहा हैं ये 5 आम खाने की चीज़ों के बारे में जो आपकी इस समस्या के पीछे हैं।
ज़रूरत से ज़्यादा मसाले
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें मसालेदार खाना पसंद है, खासतौर पर खाने में हरी मिर्च, तेज़ मिर्च वाली चटनी, चिली फ्लेक्स, तो आपको यकीनन एसिडिटी की भी समस्या होगी। एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए आपको मसालेदार और मिर्ची वाले खाने से भी दूरी बनाने की ज़रूरत होगी। रोज़ाना इस तरह का खाना सीने में जलन और एसिडिटी का कारण बनता है, जिसे ठीक करने में महीनों लग सकते हैं।अचार
अगर आपको रोज़ाना खाने के साथ अचार खाने की आदत है, तो फिर आपको इस आदत को बदलना होगा। अचार में आमतौर पर विनेगर डाला जाता है, ताकि अचार खराब न हो और लंबे समय तक चले। विनेगर नैचर में एसिडिक होता है। कई तरह के अचार में ज़रूरत से ज़्यादा मसाले और तेल भी डाला जाता है, जो पेट के लिए ठीक नहीं होते।
कोल्ड ड्रिंक्स
अगर आपको कोल्ड ड्रिंक पीना बेहद पसंद है, तो वक्त आ गया है कि इससे दूरी बनाएं और हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करें। पोषक तत्वों के मामले में ज़ीरो कोल्ड ड्रिंक, का सेवन न सिर्फ वज़न बढ़ाता है, बल्कि पेट से जुड़ी समस्याओं को भी न्योता देता है, जैसे कि एसिडिटी। लंबे समय में यह ड्रिंक आपके पेट की लाइनिंग को भी नुकसान पहुंचा सकती है। कोल्ड ड्रिंक और सोडा की जगह ताज़ा फलों और सब्ज़ियों का जूस पिएं या फिर नारियल पानी का सेवन करें।कॉफी
कई बार कॉफी भी एसिडिटी का कारण बनती है, खासतौर पर एसिड रीफ्लक्स। एक कप कॉफी पीने से आपकी सेहत पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन दिन में कई कप पीना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। कॉफी सिर्फ एसिड रीफ्लक्स ही नहीं, बल्कि घबराहट बढ़ाती है, नींद न आने की समस्या पैदा कर सकती है, सिर दर्द, बेचैनी और यहां तक कि दिल की धड़कनों को बढ़ाने का भी काम कर सकती है। अगर आप कॉफी के शौकीन हैं, और आपको एसिडिटी की समस्या हो रही है, तो आपको फौरन इसे पीना छोड़ना चाहिए।