भूलने लगे हैं छोटी-छोटी बातें, तो दिमाग को तेज बनाने के लिए डाइट में जरूर शामिल करें 5 फूड्स
क्या आप भी बातें भूलने लगे हैं? कौन-सी चीज कहां रखी थी आज क्या-क्या करना था ऐसी छोटी-छोटी बातों को याद रखने में तकलीफ होने लगी है? अगर हां तो दिमाग को तेज बनाने के लिए डाइट में कुछ जरूरी फूड्स (Foods for Sharp Brain) को शामिल करना शुरू कर दीजिए। इन्हें खाने से आपका दिमाग हेल्दी रहेगा और आप याददाश्त कमजोर होने जैसी समस्या भी आपसे दूर रहेगी।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods for Sharp Brain: दिमाग हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है, लेकिन हम सबसे कम ख्याल इसी का रखते हैं। इसलिए उम्र बढ़ने के साथ धीरे-धीरे दिमाग कमजोर होने लगता है। चीजें रखकर भूल जाना, बातें भूलना ये सभी कमजोर होते दिमाग के ही लक्षण हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने दिमाग को मजबूत बनाने के लिए कुछ फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें। इन फूड्स से दिमाग हेल्दी रहता है और कमजोर याददाश्त जैसी समस्याओं से बचाव होता है।
बेरीज
बेरीज में एंथोसायनिन पाया जाता है, जो एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है। इसके अलावा, इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने में मदद करते हैं। सूजन और सेल डैमेज कम होने से अल्जाइमर से भी बचाव होता है। इसलिए अपनी डाइट में बेरीज को जरूर शामिल करें।
(Picture Courtesy: Freepik)यह भी पढ़ें: रोज भिगोए हुए किशमिश खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे, थकान और कमजोरी रहेंगी कोसों दूर
नट्स और सीड्स
दिमाग को हेल्दी रखने के लिए डाइट में नट्स और सीड्स को जरूर शामिल करें। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं, जिससे दिमाग के सेल्स हेल्दी रहते हैं और याददाश्त कमजोर होने जैसी समस्याएं नहीं होती।
(Picture Courtesy: Freepik)