Quality Sleep: सिर्फ पूरी रात सोने का मतलब ही नहीं होता अच्छी नींद, ये 5 कारण भी होते हैं जिम्मेदार
नींद न आने की समस्या (Sleep Disorders) लेकर डॉक्टर के पास जाने वाले लोग अक्सर अच्छी नींद (Quality Sleep) का मतलब रात भर बिना किसी रुकावट के सोना और फिर सुबह पूरी तरह से तरोताजा महसूस करना ही मानते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि इसके अलावा और भी कई कारण (Sleep Factors) इसके जिम्मेदार होते हैं। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जब लोग डॉक्टर के पास जाते हैं और कहते हैं कि उन्हें नींद नहीं आती, तो वे सोचते हैं कि अच्छी नींद (Quality Sleep) का मतलब है कि पूरी रात बिना उठे सोना, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हमेशा सही नहीं होता। दरअसल, हमारी नींद अलग-अलग चरणों (Sleep Cycle) से गुजरती है। कभी हम गहरी नींद में होते हैं, कभी हल्की नींद में। इस दौरान हम कई बार जाग भी सकते हैं, भले ही हमें याद न हो। तो अच्छी नींद का मतलब (Sleep Factors) सिर्फ पूरी रात सोना नहीं है, बल्कि ये भी है कि हमारी नींद के चरण ठीक से चल रहे हैं या फिर नहीं। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से इस बारे में समझते हैं।
रोलर कोस्टर की तरह होता है नींद का चक्र
जब हम सोते हैं तो हमारी नींद अलग-अलग तरह की होती है, जैसे कभी हम बहुत गहरी नींद में होते हैं तो कभी हल्की नींद में। ये अलग-अलग तरह की नींदें एक-दूसरे के बाद आती हैं, जैसे रोलर कोस्टर में ऊपर-नीचे होता है। इस पूरे चक्कर में लगभग 90 मिनट लगते हैं।जब हम सोना शुरू करते हैं तो पहले हल्की नींद आती है, फिर हम गहरी नींद में चले जाते हैं, और फिर ऐसी नींद आती है जिसमें हम सपने देखते हैं। इस तरह हमारी नींद रात भर चलती रहती है।अच्छी नींद का मतलब है कि हम रात में कई बार जाग भी सकते हैं। यह बिल्कुल सामान्य है। जैसे हम रोलर कोस्टर में ऊपर जाते हैं तो नीचे भी आते हैं, वैसे ही नींद में भी ऊपर-नीचे होता रहता है।
यह भी पढ़ें- दिनभर की थकान के बाद चाहते हैं सुकून की नींद, तो आज ही अपनाएं ये अच्छी आदतें
अच्छी नींद का मतलब क्या है?
आपने अक्सर सुना होगा कि बड़ों को रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए, लेकिन अच्छी नींद का मतलब सिर्फ इतने घंटे सोना नहीं है, बल्कि अच्छी नींद लेना भी जरूरी है।अगर हम अच्छी नींद लेते हैं तो?
- हम बिस्तर पर जाने के कुछ ही मिनटों में सो जाते हैं।
- रात में बार-बार नहीं जगते हैं।
- सुबह उठकर तरोताजा महसूस करते हैं।
- दिन में हमें नींद नहीं आती है।