Move to Jagran APP

Yoga For Memory Power: याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं, तो रोजाना करें ये 5 योगासन

Yoga For Memory Power योग व्यक्ति को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह मस्तिष्क के विकास में अहम योगदान देता है जिससे हमारी याददाश्त तेज होती है। आसन और प्राणायाम याददाश्त बढ़ाने और पढ़ाई के दौरान खुद को शांत रखने के प्रभावी तरीके हैं। ऐसे में आज आपको दिमाग तेज करने के लिए कुछ आसान योगासन बताएंगे जिनकी मदद से मेमोरी पावर बढ़ा सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 10 Aug 2023 03:48 PM (IST)
Hero Image
Yoga For Memory Power: याददाश्त बढ़ाने के लिए करें ये योगासन
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Yoga For Memory Power: आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानसिक रूप से शांत रहना हर किसी के बहुत मुश्किल है। शरीर पर बहुत ज्यादा स्ट्रेस और चिंता के कारण हमारी कई स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ती हैं। तनाव के कारण हम कई बार जरूरी कामों को भूल जाते हैं। इससे हमारी याददाश्त और एकाग्रता में कमी आने लगती है।

उम्र बढ़ने के कारण भी याददाश्त की समस्या होती है। ऐसे में आप अपने दिमाग और मन को शांत करने के लिए कुछ आसान योगासन कर सकते हैं। आज आपको इस आर्टिकल में याददाश्त और एकाग्रता को बेहतर बनाने के लिए कुछ योग आसन के बारे में बताएंगे।

पद्मासन (Padmasana)

पद्मासन को कमल मुद्रा आसन भी कहा जाता है, जो हमारी मांसपेशियों के तनाव को कम करके, दिमाग को शांत करता है। यह आसन एक्टिव करने के साथ-साथ और दिमाग की सेहत में भी सुधार करता है। इसे करने से शरीर को काफी आराम मिलता है।

शीर्षासन (Sirsasana)

शीर्षासन को हैंडस्टैंड भी कहा जाता है। हमारे ब्रेन तक ब्लड के प्रवाह को पहुंचाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण आसान है। जिसकी मदद से हमारा ब्रेन स्वस्थ रहता है और लंबे वक्त तक अच्छी तरह से काम कर सकता है। इसे सभी आसनों का राजा भी कहा जाता है। जब आप शीर्षासन करते हुए सांस छोड़ते हैं, तो यह आपके शरीर से तनाव को भी बाहर करता है और पाचन तंत्र में सुधार करता है।

बकासन (Bakasana)

बकासन शरीर में संतुलन और फ्लेक्सिबिलिटी को बढ़ाने का काम करता है। इस आसन को करने के लिए शरीर के आवश्यक अंगों को एक साथ काम करना होता है, जिसके लिए एकाग्रता की भी आवश्यकता होती है। इस आसन से हाथों का संतुलन बनाने के लिए कलाई, बांह, पीठ का ऊपरी हिस्सा और कंधे में भी ताकत बढ़ती है। इस आसन को पूरा करना उपलब्धि से कम नहीं है।

पादहस्तासन (Padahastasana)

पादहस्तासन एकाग्रता बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे आसनों में से एक है। इसे करने से पेटी की चर्बी को कम करने के साथ-साथ पाचन तंत्र में भी सुधार होता है। इस आसान से हमारा ब्रेन एक्टिव होता है और उसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे हमारी याददाश्त तेज होती है।

पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana)

पश्चिमोत्तानासन करने के दौरान जब हम बैठकर आगे की ओर झुकते हैं तो इससे हमारी एकाग्रता और ब्रेन में ब्लड का सुर्कलेशन बढ़ता है। जिससे दिमाग को शांति मिलती है और याददाश्त में सुधार होता है। जो लोग सिरदर्द की समस्या से परेशान हैं, उनके लिए भी यह आसन बहुत फायदेमंद है।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Pic Credit: Freepik