पेनकिलर लेने की आदत से छुटकारा दिलाएंगे 5 योगासन, सिरदर्द से मिलेगा मिनटों में आराम
क्या आप भी सिरदर्द से परेशान हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे 5 असरदार योगासन (yoga poses for headache) के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ मिनटों में सिरदर्द से राहत पा सकेंगे बल्कि बार-बार पेनकिलर लेने की आदत (Pain Killer Dependency) को भी अलविदा कह पाएंगे। जी हां आइए फटाफट जान लीजिए इसके बारे में।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सिरदर्द (Headache) एक आम समस्या बन गई है। इससे राहत पाने के लिए लोग अक्सर दवाओं का सहारा लेते हैं जो धीरे-धीरे सेहत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है। ऐसे में, अगर आप भी सिरदर्द से आराम पाने के लिए दवाइयों के जंजाल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको ऐसे 5 असरदार योगासन (yoga for headache relief) बताएंगे जिनकी मदद से सिरदर्द को मिनटों में दूर किया जा सकता है। आइए जानें।
उष्ट्रासन (Ustrasana)
उष्ट्रासन एक ऐसा योगासन है जो न सिर्फ आपके शरीर को लचीला बनाता है बल्कि सेहत को भी कई फायदे देता है। इस आसन को करने से आपके सिर तक ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ जाता है जिससे आप तरोताजा महसूस करते हैं। साथ ही, यह आसन स्ट्रेस को कम करने में भी मददगार होता है और आपके शरीर को आराम दिलाता है। इसके अलावा उष्ट्रासन आपके पेट को फैलाकर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और पीठ को मजबूत बनाकर आपके पोश्चर को भी सुधारता है।ब्रिज पोज (Bridge Pose)
सिरदर्द से परेशान लोगों के लिए ब्रिज पोज भी एक वरदान साबित हो सकता है। यह आसन गर्दन और कंधों के खिंचाव को कम करके न सिर्फ सिरदर्द को कम करता है बल्कि शरीर को भी लचीला बनाने में काफी मदद करता है। रोजाना इस आसान को करने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और स्ट्रेस से भी राहत मिलती है। अगर आप भी दिनभर एनर्जेटिक रहना चाहते हैं और सिरदर्द की समस्या को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं तो यह योगासन आपको रोजाना करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- बार-बार रोना या गुस्सा हो सकता है बच्चे में स्ट्रेस का संकेत, ऐसे में करें इसे हैंडिल
पवनमुक्तासन (Pawanmuktasana)
सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए पवनमुक्तासन भी बेहद फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ आपके मन को शांत करता है बल्कि शरीर को भी लचीला बनाता है। इतना ही नहीं, इस आसन की मदद से पाचन तंत्र को दुरुस्त करके शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स को भी बाहर किया जा सकता है। यह आसन करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और घुटनों को छाती की ओर खींचें।