Winter Drinks: सर्दी में गरमाहट पहुंचाने का काम करती हैं ये 6 टेस्टी ड्रिंक्स
Winter Drinks ठंड का मौसम मज़ेदार ज़रूर होता है लेकिन साथ ही इस मौसम में बीमारियां भी खूब होती हैं। जिनमें सर्दी-खांसी सबसे आम है। तो इस मौसम में खुद को गर्म और हेल्दी रखने के लिए आप पी सकते हैं ये 6 मज़ेदार ड्रिंक्स।
By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 12:02 PM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Drinks: सर्दी के मौसम का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। इस दौरान रज़ाई या फिर धूप में बैठर गरमा गर्म चाय या फिर किसी भी तरह की ड्रिंक का मज़ा लेने की बात ही अलग है। गर्म कप से आपके हाथों को भी गर्माहट मिलती है और शरीर को भी। ठंड में चाय से लेकर कॉफी और हॉट चॉकलेट तक, कई ऑप्शन्स हैं जिनका आप मज़ा ले सकते हैं। अब जब लगातार तापमान का पारा गिरता जा रहा है, हम आपको बता रहे हैं ऐसे हेल्दी और मज़ेदार ड्रिंक्स के बारे में जिनका मज़ा आप ले सकते हैं।
बादाम दूध
सर्दियों के मौसम में बादाम का दूध सबसे हेल्दी माना जाता है। दूध और बादाम में मौजूद पोषक तत्व सर्दियों में आपकी सेहत को फायदा पहुंचाएंगे। इसे बनाने के लिए दूध में पिसे हुए बादाम मिलाएं और कुछ मिनट उबाल लें। इसे स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें केसर भी मिला सकते हैं।
अदरक की चाय
अदरक सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह सर्दियों में एलर्जी से बचाने के साथ वज़न घटाने में भी मददगार होता है। इसलिए इस सर्दी के मौसम में अदरक की चाय पीना न भूलें। इसके अलावा अदरक शरीर को डिटॉक्स भी करता है।
मसाला चाय
चाय प्रेमियों को मौसम से फर्क नहीं पड़ता, सर्दी हो या गर्मी चाय के बिना उनका गुज़ारा नहीं होता। खासतौर पर ठंड के मौसम में चाय पीने का मज़ा ही अलग है। आप सर्दियों में अपनी चाय में काली मिर्च, काली इलायची, हरी इलायची, दालचीनी, अदरक, लौंग डालकर इसे मज़ेदार और हेल्दी बना सकते हैं।