Move to Jagran APP

Summer Eye Care: तेज़ धूप पहुंचा सकती है आपकी आंखों को नुकसान, इन 7 बातों का रखें ख्याल

Summer Eye Care गर्म हवाएं और तेज़ धूप जितना नुकसान हमारी सेहत को पहुंचाती हैं उतना ही आंखों को भी झेलना पड़ता है। गर्म मौसम की वजह से आंखों में जलन सूजन या रेडनेस आम बात है लेकिन यह किसी को भी परेशान कर सकते हैं।

By Ruhee ParvezEdited By: Updated: Wed, 18 May 2022 05:00 PM (IST)
Hero Image
Summer Eye Care: तेज़ धूप पहुंचा सकती है आपकी आंखों को नुकसान, इन 7 बातों का रखें ख्याल
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Summer Eye Care: गर्मियों के मौसम में घर से बाहर समय बिताना न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि आंखों के लिए भी मुश्किल हो जाता है। गर्म तापमान बढ़ने पर लोग अक्सर आंखों से जुड़ी आम तकलीफों से जूझते हैं, जिसमें एलर्जी, रेडनेस, कंजंक्टिवाइटिस और माइग्रेन शामिल है। दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में इस वक्त पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में आप अपनी आंखों का ख्याल रखने के लिए क्या कर सकते हैं?

गर्मी में ऐसे रखें आंखों का ख्याल

सनग्लासेज़ पहनें

जब भी आप बाहर धूप में निकलें तो हमेशा सनग्लासेज़ का उपयोग करें, जो आपको यूवी प्रोटेक्शन दें। सनग्लासेज़ आपको ख़तरनाक यूवी किरणों से बचाते हैं।

जब आप सनग्लासेज़ खरीदें तो ध्यान दें कि उनका साइज़ बड़ा हो, ताकि आंखों के आसपास का एरिया अच्छी तरह कवर हो जाए।

हैट या कैप पहनें

चिलचिलाती धूप में निकल रहे हैं, तो हैट या कैप का इस्तेमाल ज़रूर करें। हमेशा ऐसी हैट खरीदें जो बड़ी हो ताकि आपकी आंखों और चेहरे पर सीधी धूप न पड़े।

हरी सब्ज़ियां खाएं

हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खनीज की अच्छी स्त्रोत होती हैं और इससे आंखों की रोशनी भी बढ़ती है। पत्तेदार सब्ज़ियों में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट आपकी दृष्टि की रक्षा करने में मदद करते हैं। साथ ही आपको हाइड्रेटेड रखने का काम भी करते हैं। वसायुक्त मछली, नट्स, खट्टे फल, फलियां आदि जैसी अन्य चीजों को भी आप अपने आहार में शामिल कर सकते हैं।

शरीर को हाइड्रेट रखें

गर्मियों में, डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है, जो कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है। डिहाइड्रेशन न सिर्फ आपके शरीर को बल्कि आपकी दृष्टि को भी प्रभावित करता है। आमतौर पर यह आंखों में जलन और रेडनेस का कारण बनता है। घर से बाहर निकलते वक्त खूब सारा पानी ज़रूर पिएं। इसके अलावा खरबूज़ा, लेटेस, नारियल पानी और दूसरे फलों का सेवन ज़रूर करें।

दिन में बाहर जानें से बचें

जब भी मुमकिन हो घर या ऑफिस के अंदर ही रहें खासतौर पर दिन के समय। इस समय धूप काफी तेज़ होती है, जो आपको बीमार या नकुसान पहुंचा सकती है।

अपनी आंखों को नम रखें

भीषण गर्मी आपकी आंखों को थकाने के साथ ड्राई भी कर सकती है। जिससे एलर्जी और इंफेक्शन हो सकते हैं। ऐसे में आप लुबरीकेटिंग आई ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आंखों को आराम मिले। खासतौर पर अगर आप कॉन्टेक्ट लेन्स का उपयोग करते हैं।

पर्याप्त नींद लें

भीषण गर्मी की वजह से सूर्ज आपकी और आपकी आंखी की एनर्जी छीन लेता है। दिन के अंत तक आपकी आंखें थकावट और जलन महसूस करती हैं। जिसकी वजह से आप उन्हें बार-बार मसलते भी हैं। लेकिन इससे आपकी आंखें इंफेक्ट हो सकती हैं। आंखों की थकावट और रूखापन दूर करने के लिए नींद पूरी लें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Credit: Pexels