Foods for Kidney: किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 फूड्स
बढ़ती उम्र के साथ किडनी का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। खराब डाइट और आदतों की वजह से किडनी खराब हो सकती हैं। इसलिए रोज एक्सरसाइज हेल्दी डाइट और भरपूर मात्रा में पानी पीने से किडनी हेल्दी रहती है। इसलिए आज हम आपको ऐसे फूड आइटम्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से किडनी हेल्दी रहते हैं। आइए जानते हैं किडनी के लिए फायदेमंद फूड आइटम्स।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Foods for Kidney: किडनी हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालती है और बॉडी को डिटॉक्स करती है। किडनी हमारा ब्लड प्यूरिफाई करने का काम करती है, जिससे रक्त में मौजूद हानिकारक तत्व यूरिन के जरिए बाहर निकल जाते हैं।
बढ़ती उम्र के साथ, किडनी कमजोर हो सकती है या उससे जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए हमें अच्छी डाइट, नियमित व्यायाम और भरपूर मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी होता है।
कुछ फूड्स किडनी को हेल्दी रखने में काफी मददगार होते हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से किडनी की सेहत दुरुस्त रहती है। आइए जानते हैं, किन फूड्स से किडनी को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
ब्लू बेरीज (Blue Berries)
ऑक्सिडेटिव तनाव को कम करने में ब्लू बेरीज काफी मददगार होते हैं। इनमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल डैमेज और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
लाल शिमला मिर्च (Red Bell Pepper)
पोटेशियम से भरपूर लाल शिमला मिर्च किडनी हेल्थ को बढ़ावा देती है। साथ ही, इसमें मौजूद विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-बी6, किडनी के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।