चेहरे पर होने वाले Acne करते हैं सेहत का हाल बयां, एक्सपर्ट से जानें किन समस्याओं की ओर करते हैं इशारा
एक्ने एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर व्यक्ति जीवन में एक न एक बार तो जरूर प्रभावित हुआ है। वैसे तो हम कई बार इन्हें सेहत के लिहाज से ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते लेकिन आपको बता दें कि ये चेहरे के किस भाग पर बार-बार हो रहे हैं वह किसी परेशानी का संकेत दे सकते हैं। आइए जानें चेहरे पर होने वाले एक्ने से क्या पता चलता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Acne on Face: एक्ने एक ऐसी समस्या है, जो आए दिन देखने को मिल जाती है। यह बेहद आम परेशानी है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं। वैसे तो, यह किसी भी व्यक्ति को हो सकता है, लेकिन ज्यादातर यह (Acne issues) किशोरावस्था में शुरू होता है, जब हार्मोन्स में बदलाव आने शुरू होते हैं।
इसलिए इसे आमतौर पर हार्मोनल असंतुलन से जोड़कर देखते हैं। लेकिन इसके पीछे यह एकलौती वजह (Face acne causes) हो, ऐसा जरूरी नहीं होता। अगर आपको बार-बार एक्ने हो रहा है, तो संभावना है कि यह किसी छिपी हुई स्वास्थ्य समस्या की ओर इशारा हो। इसलिए हमने एक्सपर्ट से जानने की कोशिश की, कि चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर होने वाले एक्ने किस संभावित खतरे की ओर इशारा कर सकते हैं। आइए इस बारे में गहराई से जानते हैं।
क्या होता है एक्ने?
एक्ने एक बेहद सामान्य स्किन कंडिशन है, जो त्वचा के पोर्स ऑयल और डेड सेल्स की वजह से क्लॉग होने के कारण होता है। दरअसल, हमारी त्वचा के नीचे ऑयल ग्लैंड्स (sebaceous gland) मौजूद होते हैं, जो ऑयल बनाते हैं। यह ऑयल त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज्ड रखने में मदद करते है, लेकिन अगर किसी कारण से ये ज्यादा मात्रा में बनने लगते हैं, तो इनसे पोर्स क्लॉग हो सकते हैं। इनके साथ डेड स्किन सेल्स, प्रदूषण आदि मिलकर पोर्स को बंद कर देते हैं, जिनमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और एक्ने हो जाता है।(Picture Courtesy: Freepik)
यह भी पढ़ें: दिनभर AC की हवा में रहने से हो सकती है Skin Damage, जानें कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल
एक्ने कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे व्हाइट हेड्स, ब्लैक हेड्स, सिस्टिक एक्ने और नॉड्यूलर एक्ने। इनमें से व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स काफी कॉमन हैं, लेकिन सिस्टिक और नॉड्यूलर एक्ने की वजह से स्किन को नुकसान हो सकता है और स्थायी रूप से दाग या गड्ढे हो सकते हैं। ये एक्ने वैसे तो शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर ये चेहरे पर होते हैं, खासकर माथे, गाल, नाक और जौ लाइन के पास। ये चेहरे के किस हिस्से पर हो रहे हैं, ये किसी हेल्थ कंडिशन के बारे में बता सकते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik)