Mental Health: मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर हैं ये जड़ी-बूटियां, आज ही बनाएं डाइट का हिस्सा
Mental Health इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव होने लगा है। बदलती जीवनशैली का असर लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। काम के बढ़ते बोझ की वजह से कई सारे लोग तनाव और डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ हर्ब्स को शामिल कर अपनी मेंटल हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं।
By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Mental Health: इन दिनों लोगों के जीवन जीने का तरीका तेजी से बदल रहा है। काम के बढ़ते बोझ और रोज की भागदौड़ का असर लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। हमारे आसपास कई सारे लोग मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन दिनों कई लोग तनाव और डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपने स्वास्थ्य की सही देखभाल की जाए।
हमारी आदतों और रहन-सहन के अलावा हमारा खानपान भी हमारी सेहत पर काफी असर डालता है। ऐसे में अपनी डाइट में सही बदलाव कर आप न सिर्फ अपने शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के बारे में, जिन्हें अपनी डाइट का हिस्सा बनाकर आप अपनी मेंटल हेल्थ मे सुधार कर सकते हैं।
अश्वगंधा
अश्वगंधा अपने जादुई गुणों के लिए जाना जाता है। यह कई सारी समस्याओं का रामबाण इलाज है। इसे आमतौर पर भारतीय जिनसेंग के रूप में जाना जाता है। स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से राहत दिलाने के साथ ही यह मस्तिष्क के कार्यों को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, जिससे आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।ब्राह्मी
बालों के वरदान ब्राह्मी आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गुणकारी है। यह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं या बीमारियों के इलाज के साथ ही रोजमर्रा क जीवन के तनावों से निपटने के लिए एक शक्तिशाली जड़ी बूटी है। आप एक कप गर्म चाय के साथ इसका सेवन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- डायबिटीज के मरीजों के लिए जहर हैं ये 6 ड्रिंक्स, आज ही बना लें इनसे दूरी
हल्दी
कई औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी लंबे समय से कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज करती आ रही है। सर्दी-खांसी हो या कोई चोट या घाव हल्दी सभी का रामबाण इलाज है। इन सबके अलावा यह आपके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का एक प्राकृतिक उपचार भी है।