Move to Jagran APP

Diet for Brain: ब्रेन को एक्टिव और याददाश्त को तेज करना है, तो डाइट में इन फूड आइटम्स को जरूर करें शामिल

Diet for Brain ब्रेन हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है। यह हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है। साथ ही यह शरीर के कई जरूरी कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में जरूरी है कि सेहतमंद रहने के लिए दिमाग को भी हेल्दी रखा जाए। अगर आप भी अपने दिमाग को एक्टिव और तेज बनाना चाहते हैं तो डाइट में इन फूड्स को शामिल करें।

By Jagran NewsEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
हेल्दी ब्रेन के लिए रोजाना खाएं ये फूड्स
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diet for Brain: हमारा आहार ब्रेन फंक्शन और एनर्जी सप्लाई में अहम भूमिका निभाता है। हमारे शरीर का छोटे-छोटा एक्शन ब्रेन के संकेतों पर चलता है। यहां तक कि सोते वक्त भी ब्रेन ही हमारे नर्वस सिस्टम को नियंत्रित करता है और शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक सिग्नल भेजता है। ऐसे में, अपने लिए आहार का चयन सही तरह से करना बहुत महत्वपूर्ण है। सही खानपान हमारे दिमाग को तेज बना सकते हैं, तो वहीं गलत डाइट इसे नुकसान पहुंचा सकती है।

कुछ ऐसे फूड आइटम्स हैं, जो विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं, हमारे ब्रेन को बेहतर पोषण देते हैं, जिससे हमारा ब्रेन हेल्दी रहता है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में, कुछ ऐसे ही फूड आइटम्स के बारे में, जो हमारे ब्रेन एक्टिव बनाकर याददाश्त को बेहतर बनाने का काम करते हैं।

याददाश्त को बढ़ाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड आइटम्स-

हेल्दी फ्रूट्स

ब्लूबेरीज हमारी याददाश्त को बढ़ावा देने के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो ब्रेन को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं। अंगूर में मौजूद रेस्वेराट्रोल याददाश्त बढ़ाने वाला एक हेल्दी काम्पाउंड है, जिससे हमारे ब्रेन तेजी से काम करता है। तरबूज और एवोकाडो भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो ब्रेन फंक्शन में सुधार करते हैं।

यह भी पढ़ें- गुणों का खजाना है एलोवेरा का जूस, त्वचा को ही नहीं सेहत को भी मिलते हैं कई फायदे

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी सब्जियां हमारी सेहत के साथ-साथ मस्तिष्क के लिए भी काफी फायदेमंद होती हैं। हरी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट, पोषक तत्व और विटामिन होते हैं, जो ब्रेन के स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं। आप अपनी डाइट में केल, पालक, ब्रोकली को शामिल कर सकते हैं।

अंडे

अंडे कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो हमारी मेमोरी को बढ़ाने में काफी फायदेमंद होता है। अंडे की जर्दी में कोलीन नामक एक विटामिन होता है, जो ब्रेन के विकास और हमारी याददाश्त में सुधार करता है। इसके साथ ही अंडे में विटामिन बी-6, बी-12 और फोलिक एसिड भी पाया जाता है। इसका नियमित सेवन ब्रेन को एक्टिव रखता है।

यह भी पढ़ें- क्यों बढ़ रहे कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े? एक्सपर्ट से जानें इसकी अहम वजह

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram