Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लिम-ट्रीम फीगर के साथ बॉडी को हेल्दी रखने के लिए बहुत ही फायदेमंद है एरोबिक्स एक्सरसाइज़़ेस

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 08:40 AM (IST)

    जिम जाकर डंबल उठाने मशीनों पर वर्कआउट करने के फायदे तो बहुत हैं लेकिन ये हर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन वहीं म्यूज़िक पर थिरकते हुए आप काफी देर तक हाथ-पैर हिला सकते हैं। जो किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं।

    Hero Image
    महिलाओँ का ग्रूप एरोबिक्स एक्सरसाइज करता हुआ

    जिम जाकर हैवी वर्कआउट करना, वेट ट्रेनिंग और किक बॉक्सिंग करके थोड़ी देर में ही थक जाते हैं और साथ ही ये बोरिंग भी लगता है तो इसे हैपनिंग बनाने के लिए एरोबिक्स एक्सरसाइज को बनाएं अपने फिटनेस रूटीन का हिस्सा। अलग-अलग तरह की इन एक्सरसाइज़ेस को अपनी सुविधानुसार आप कभी भी कर सकते हैं साथ ही इनके फायदे भी बहुत जल्द देखने को मिलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. वजन घटाने में मददगार

    एरोबिक्स ऐसी एक्सरसाइज है जिसे करने से हार्ट बीट तेज होती है और पसीने आते हैं। पैर, हिप्स, थाईज़ की सारी मसल्स न सिर्फ इंगेज रहती हैं बल्कि टोन्ड भी होती हैं। तो सिर्फ पेट की ही नहीं इन जगहों की चर्बी भी कम होती है। स्लिम-ट्रीम फीगर के साथ पूरी बॉडी शेप में आ जाती है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ हफ्तों तक रोज़ाना एरोबिक्स करना होगा।

    2. मसल्स और हड्डियों को बनाए मजबूत

    एरोबिक्स एक्सरसाइजेस करने से मसल्स और हड्डियों दोनों स्ट्रॉन्ग होती हैं। इसे करने से ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या से बचा जा सकता है। तो अगर आप मसल्स बनाने की सोच रहे हैं तो एरोबिक्स एक्सरसाइजेस को बनाएं अपने फिटनेस रूटीन का हिस्सा।

    3. हार्ट को रखे हेल्दी

    एरोबिक्स ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करती है। यह हाई डेन्सिटी लिपोप्रोटीन (एचडीएल) के अच्छे कोलेस्ट्रोल के लेवल को बढ़ा कर लो डेन्सिटी लिपोप्रोटीन के हानिकारक कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाकर धमनियों को साफ करने का काम करती है। तो अगर आप ब्लड प्रेशर के साथ कोलेस्ट्रॉल को भी कम करना चाहते हैं तो कम से कम 1/2 घंटे तक एरोबिक्स करना शुरू करें।

    4. बढ़ाए फेफड़ों की क्षमता

    रोज़ाना कोई न कोई एरोबिक्स एक्सरसाइज करना फेफड़ों के लिए भी बेहद हेल्दी होता है क्योंकि इसमें आप तेजी से सांस लेते और छोड़ते हैं। यहां तक कि ट्रैकिंग, हाइकिंग और हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग भी एक तरह से एरोबिक्स ही हैं।एरोबिक्स एक्सरसाइज के प्रकार

    - स्विमिंग

    - रस्सी कूदना

    - जुंबा

    - वॉकिंग और रनिंग

    - जंपिंग जैक

    Pic credit- Freepik