Move to Jagran APP

कड़ी मेहनत के बाद बॉडी की रिकवरी के लिए जरूर करें ये 4 कूल डाउन एक्सरसाइजेस

हेवी एक्सरसाइजेस शुरू करने से पहले वॉर्म अप और खत्म करने के बाद कूल डाउन एक्सरसाइजेस करना बहुत ही जरूरी है वरना इससे इंजुरी हो सकती है साथ ही बॉडी जल्द रिकवर नहीं होती।

By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 14 Aug 2020 06:52 AM (IST)
Hero Image
कड़ी मेहनत के बाद बॉडी की रिकवरी के लिए जरूर करें ये 4 कूल डाउन एक्सरसाइजेस
बहुत ज्यादा वर्कआउट या मेहनत करने के बाद थकावट महसूस होना नॉर्मल बात है, लेकिन कई बार यह थकावट बॉडी पर काफी बुरा असर डालती है। जरूरी है कि कड़ी मेहनत के बाद बॉडी की रिकवरी के लिए कूल डाउन भी किया जाए। जानिए इसमें काम आने वाली कुछ एक्सरसाइजेस के बारे में...

1. कैट-काउ पोज

यह एक्सरसाइज आपको रोज के वर्कआउट के बाद जरूर करनी चाहिए, यह रीढ़, गर्दन, कूल्हों, पेट और पीठ के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। साथ ही, यह वर्कआउट के दौरान चोट के खतरे से भी बचाती है। इसे करने के लिए हथेलियों को जमीन पर रखें और घुटनों को जमीन पर टिकाएं, यानि गाय जैसी पोजिशन में आएं। कुछ सेकेंड रूकें, अब पीठ को ऊपर की ओर उठाने की कोशिश करें और गर्दन को नीचे की ओर झुकाएं फिर छाती को नीचे की ओर उठाने की कोशिश करें। इस प्रोसेस को करीब 15 से 20 बार करें।

2. सीटेड ट्विस्ट

यह एक्सरसाइज स्पाइनल और लोअर बैक के लिए काफी अच्छी होती है। इसे करने से दर्द भी खत्म हो जाता है। आप इसे आसानी से जमीन पर बैठकर कर सकते हैं। पैरों को सामने सीधा करके बैठें। दाहिने पैर को बाईं ओर पार करें। जैसे ही आप ऐसा करते हैं, दाहिने घुटने को मोड़ें जिससे दाहिना पैर जमीन पर सपाट रह सके। सीधा बैठें और दाएं हाथ को पीछे रखें। अब सांस लें और बाएं हाथ को उठाएं। सांस धीरे-धीरे छोड़ते हुए दाहिनी जांघ के ऊपर हाथ ले आएं। जितने वक्त तक होल्ड कर सकते हैं, करें और सांस लेते रहें। स्ट्रेच फील करें और फिर साइड बदलें।

3. लोअर बैक रोटेशनल स्ट्रेच

लोअर बैक पेन खत्म करने और मसल्स फिट रखने के लिए इस एक्सरसाइज को रोज करें। इसे करने के लिए सबसे पहले पीठ के बाल जमीन पर लेट जाएं। अब घुटनों को ऊपर लाएं और पैरों को फर्श पर सपाट रखें। जब आप कंधों को जमीन से चिपकाए रखते हैं, तो घुटनों को दाईं ओर घुमाएं, कंधों को उठाएं नहीं, थोड़ा रूकें फिर साइड स्विच करें। जितना चाहें, उतने रिपिटीशंस करें।

4. प्लांक टू स्कॉर्पियन रीच

कंधे, कमर, लोअर बॉडी और पीठ ठीक रखने के लिए रोज यह एक्सरसाइज करें। स्ट्रेट-आर्म प्लांक पोजिशन में आएं। सांस लें और अपने दाहिने घुटने को बाईं कलाई तक, जहां तक आप ले जा सकते हैं, ले जाएं, अब सांस छोड़ें और उस दाहिने पैर को ऊपर और पीछे चलाएं। इस दौरान आपका सिर बाहों के बीच रहना चाहिए। अपनी इच्छा के मुताबिक जब तक इसे करना चाहें, करें। फिर इसे बाएं पैर से दोहराएं।

Pic credit- https://www.freepik.com/free-photo/woman-cat-pose_1466559.htm#page=1&query=cat%20pose%20yoga&position=5