Move to Jagran APP

Air Pollution: शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है वायु प्रदूषण, एक्सपर्ट से जानें कैसे

Air Pollution दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में लगातार वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में खराब होते हवा के स्तर की वजह से लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक स्वास्थ्य पर भी बढ़ते वायु प्रदूषण का गहरा असर पड़ता है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की।

By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 05:19 PM (IST)
Hero Image
मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालता है वायु प्रदूषण
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Air Pollution: दिवाली का त्योहार बीत चुका है। लोग अब इस त्योहार की थकान दूर करने में लगे हुए हैं। इस त्योहार का लोग सालभर इंतजार करते हैं और धूमधाम से इसका जश्न मनाते है। इस त्योहार के साथ जहां खुशियां और ढेर सारी रोशन आती है, तो वहीं पटाखों के साथ बहुत सारा प्रदूषण भी आता है। दिवाली के बाद से ही दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों की आबोहवा खराब हो गई है। राजधानी दिल्ली में तो प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है।

जहरीली हवा में अब सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है। हवा के खराब होती गुणवत्ता की वजह से लोग कई तरह की शारीरिक समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। इतना ही नहीं बढ़ते प्रदूषण का असर सिर्फ हमारे शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है। इस बारे में विस्तार में जानने के लिए हमने मनस्थली की संस्थापक-निदेशक और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. ज्योति कपूर से बातचीत की।

यह भी पढ़ें- नट्स या अंडे, जानें आपके ब्रेकफास्ट के लिए कौन है हेल्दी ऑप्शन

वायु प्रदूषण का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

मानसिक स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव के बारे में बताते हुए डॉक्टर ज्योति कपूर ने कहा कि, "वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर का मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है। सूक्ष्म कण पदार्थ यानी फाइन पार्टिकुलेट मैटर (पीएम2.5) और जहरीली गैसों जैसे प्रदूषकों के संपर्क में आने की यह से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसकी वजह से कई तरह के मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक समस्याएं हो सकती हैं। लंबे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने से तनाव, चिंता और डिप्रेशन बढ़ जाता है।

मेंटल हेल्थ के लिए कैसे खतरनाक प्रदूषण

उन्होंंने आगे बताया कि वातावरण में मौजूद छोटे-छोटे प्रदूषक ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश कर सकते हैं और फिर मस्तिष्क तक पहुंच सकते हैं, जिससे संभावित रूप से सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा हो सकता है, जो कॉग्नेटिव डेकलाइन और मेंटल डिसऑर्डर के बढ़ते जोखिम से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से बेचैनी की समस्या भी हो सकती है, जो पहले से मौजूद मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती है।

तेजी से बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए डॉक्टर ज्योति कहती हैं कि वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करने से न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, बल्कि यह तेजी से बढ़ते शहरीकरण और प्रदूषित वातावरण में सुधार कर मानसिक स्पष्टता को भी बढ़ावा देने में मददगार होगा।

यह भी पढ़ें- वायु प्रदूषण बिगाड़ सकता है आपकी रिप्रोडक्टिव हेल्थ, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Picture Courtesy: Freepik

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram