शराब पीने के बाद क्यों होश खो देते हैं लोग, दिमाग पर किस तरह पड़ता है इसका असर?
शराब पीने के बाद अक्सर हम देखते हैं कि लोग चीजें भूल जाते हैं बेहोश हो जाते हैं और अजीब हरकतें करने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? आइए समझते हैं कि शराब हमारे दिमाग पर किस तरह असर (Alcohol Effects On Brain) डालती है और कैसे देखते ही देखते शरीर को इसकी लत लग जाती है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शराब, सेहत और जेब दोनों की चोर है! ये ना सिर्फ शरीर को अंदर से खोखला करती है, बल्कि आपकी जेब को भी खाली कर देती है। साहित्य और सिनेमा हो या फिर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी, आपको शराब के नुकसान (Alcohol Effect On Brain) से जुड़े ढेरों उदाहरण सुनने को मिल जाएंगे। आपने खुद भी देखा होगा कि शराब के नशे में लोग कैसे अपना संतुलन खो बैठते हैं, भूल जाते हैं कि कुछ देर पहले क्या हुआ था और अक्सर बेवजह हंसने या रोने लगते हैं। ऐसे में, क्या आपको मालूम है कि यह दिमागी सेहत (Brain Health) पर किस तरह का प्रभाव डालती है और कैसे किसी व्यक्ति को इसकी लत लग जाती है? आइए जानें।
क्या होती है शराब?
शराब एक नशीला पदार्थ है जो अत्यधिक मात्रा में सेवन करने पर हानिकारक हो सकता है और इसकी लत लग सकती है। जब हम शराब के बारे में बात करते हैं, तो हमारा मतलब आमतौर पर बीयर, वाइन और अन्य मादक पेय पदार्थों में पाए जाने वाले एथिल अल्कोहल से होता है। ये पेय पदार्थ हमारे शरीर में प्रवेश करने के बाद इंसान को नशे में धुत कर देते हैं।कैसे बनती है शराब?
जब हम शराब पीते हैं, तो दरअसल हम एक खास तरह की शुगर पी रहे होते हैं, जिसे अल्कोहल कहते हैं। इस अल्कोहल का असली नाम इथेनॉल है। ये इथेनॉल बहुत सारी चीजों से बनाया जाता है, जैसे कि अनाज, फल और सब्जियां। इन चीजों में पहले से ही एक तरह की मीठी चीज होती है, जिसे शर्करा कहते हैं। इस शर्करा को खमीर के साथ मिलाया जाता है, जिसके बाद ये खमीर इस शर्करा को खा जाता है और बदले में अल्कोहल बनाता है।
यह भी पढ़ें- लिवर डिजीज का खतरा बढ़ा सकती है शराब, जानें इससे होने वाले अन्य गंभीर नुकसान