Move to Jagran APP

Clove Water Benefits: सुबह सवेरे पिएं लौंग का पानी, ब्लड शुगर से लेकर बॉडी डिटॉक्स तक मिलेंगे ये शानदार फायदे

लौंग का इस्तेमाल भारतीय खानपान में लंबे समय से होता हुआ आ रहा है लेकिन आज भी कई लोग इसे चाय या सब्जी वगैरह तक ही सीमित मानते हैं और इसके बेशुमार फायदों से अनजान करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि सुबह-सवेरे लौंग का पानी पीने से कैसे आपकी बड़ी-बड़ी परेशानियों का खात्मा हो सकता है। आइए जानते हैं।

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Tue, 14 May 2024 04:08 PM (IST)
Hero Image
सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं है लौंग का पानी, मिलते हैं ये 4 गजब फायदे (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Clove Water Benefits: विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, फाइबर और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर लौंग का खानपान में इस्तेमाल सभी करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही हैं, जो इसके सेवन का वह तरीका जानते हैं, जिससे सेहत को बेशुमार फायदे मिल सकते हैं। बस आपको रोजाना सोने से पहले एक गिलास पानी में 4 लौंग भिगोकर रख देनी है और सुबह सवेरे इस पानी को पी लेना है। आइए इस आर्टिकल में हम आपको लौंग का पानी पीने के कुछ ऐसे फायदों से रूबरू करवाते हैं, जिसके बाद आप भी इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना लेंगे।

बॉडी डिटॉक्स करे

आजकल का लाइफस्टाइल इतना अनहेल्दी हो चुका है, कि शरीर में धीरे-धीरे टॉक्सिंस जमा हो जाते हैं, जो बाहर न निकलने पर कई बीमारियों का कारण बनते हैं। ऐसे में आपको बता दें, कि लौंग का पानी इस समस्या को दूर करने में काफी कारगर है और अगर आप रोजाना सुबह उठकर खाली पेट इसका सेवन करते हैं, तो शरीर में मौजूद अपशिष्ट पदार्थ मल और पेशाब के रास्ते बाहर निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें- सुबह उठते ही खाली पेट चबा लें ये एक चीज, मर्दाना कमजोरी होगी दूर, मिलेंगे ये 5 बड़े फायदे

दांतों-मसूड़ों के लिए फायदेमंद

ओरल हेल्थ के लिहाज से भी लौंग का पानी काफी फायदेमंद होता है, बता दें कि अगर आपको भी दांतों में दर्द, झनझनाहट या ठंडा गर्म लगने की समस्या रहती है, तो इसका सेवन करके इससे छुटकारा पा सकते हैं। मुंह की क्लीनिंग का भी ये एक शानदार तरीका है और इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुणों के चलते आप बैक्टीरिया को पनपने से भी रोक सकते हैं।

ब्लड शुगर रखे कंट्रोल

रोजाना सुबह उठकर लौंग का पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। ऐसे में जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनके लिए ये काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसके सेवन से आप शरीर में होने वाले ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से भी राहत पा सकते हैं और बॉडी में इंसुलिन के प्रोडक्शन को तेज करने का भी ये बेस्ट तरीका है।

इम्युनिटी को बेहतर बनाए

कमजोर इम्युनिटी सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को न्योता देती है, ऐसे में लौंग का पानी पीने से आपकी इम्युनिटी भी स्ट्रांग बन सकती है और इससे इन्फेक्शन और बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है। विटामिन और मिनरल्स की कमी को दूर करने के साथ-साथ यह पानी आपके शरीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी, विटामिन के और विटामिन ई को भी बढ़ावा देता है।

यह भी पढ़ें- हार्ट डिजीज को न्यौता दे सकता है High Cholesterol, इन शुरुआती संकेतों से करें इसकी पहचान

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Quiz

Correct Rate: 0/2
Correct Streak: 0
Response Time: 0s

fd"a"sds

  • K2-India
  • Mount Everest
  • Karakoram