Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Turmeric Water Benefits: हल्दी वाला पानी के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, यहां जानें इसे बनाने का तरीका

Turmeric Water Benefitsभारतीय किचन में मौजूद मसाले खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत को बेहतर रखने में भी मदद करते हैं। इन्हीं मसालों में से एक हल्दी भी है। जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है। यह आपको कई बीमारियों से बचाती है।

By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Mon, 19 Jun 2023 12:39 PM (IST)
Hero Image
Turmeric Water Benefits: हल्दी वाला पानी पीने के हैं कई फायदे

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क।Turmeric Water Benefits: हल्दी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। जो हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें कई सारे पोषक तत्व विटामिन-सी, मैंग्नीज, पोटैशियम, जिंक, कैल्शियम, प्रोटीन आदि पाए जाते हैं। जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं। आप हल्दी को कई तरीकों से अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन हल्दी का पानी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। 

अगर आप अपने दिन की शुरुआत हल्दी के पानी से करते हैं, तो आपको कई चमत्कारी लाभ हो सकते हैं। इससे जोड़ों का दर्द, पाचन समेत कई समस्याओं से राहत मिलती है। तो आइए जानते हैं, हल्दी का पानी पीने के क्या फायदे हैं।

इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मददगार

हल्दी में औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो हमें कई समस्याओं से बचाने में मदद करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने और मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करती है। अगर आप हल्दी के पानी का सेवन नियमित रूप से करते हैं, तो आप कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी वायरल गुण बीमारियों से बचाने में सहायक है।

जोड़ों का दर्द ठीक करने में कारगर

अगर आप जोड़ों के दर्द से परेशान हैं, तो हल्दी का इस्तेमाल कर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध में हल्दी मिलाकर रोजाना पिएं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया के दर्द और हल्की सूजन को भी ठीक करने में मददगार है।

पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे

हल्दी पाचन को बढ़ावा देने में मदद करती है। यह कब्ज, पेट में ऐंठन जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करती है। हल्दी में मौजूद गुण पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह सूजन और गैस के लक्षणों को भी कम कर सकता है। अगर आप पाचन तंत्र को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो खाने में हल्दी जरूर शामिल करें। इसके अलावा वजन कम करने के लिए भी आप हल्दी का पानी पी सकते हैं।

स्किन के लिए फायदेमंद

त्वचा को निखारने में हल्दी काफी गुणकारी है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट गुण त्वचा की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को रोकने में मदद करती है। रोजाना हल्दी वाला पानी पीने से आपकी त्वचा चमकदार, स्वस्थ और जवां नजर आती है।

घर पर हल्दी वाला पानी ऐसे बनाएं

  • एक पैन में एक कप पानी उबालें।
  • अब एक और कप लें और इसमें एक चम्मच हल्दी और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब इसमें गर्म पानी मिलाएं।
  •  चाहें तो आप इस ड्रिंक में शहद मिला सकते हैं।
  • हल्दी के पानी को नियमित रूप से पी सकते हैं, जिससे आप कई समस्याओं से बच सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Picture Courtesy: Freepik