क्या गुस्से की वजह से हो सकते हैं Heart Attack का शिकार? जानिए कैसे करता है दिल को प्रभावित
अगर आपको भी बात-बात पर गुस्सा आता है और आप गुस्से से तिलमिला उठते हैं तो अनजाने में ही आप अपने दिल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जी हां गुस्से की वजह से आपके दिल को काफी गहरा नुकसान पहुंच सकता है। आइए डॉक्टर्स से जानते हैं कैसे गुस्सा आपके दिल के लिए हानिकारक है और किन तरीकों से गुस्से को कंट्रोल कर सकते हैं।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Anger and Heart Attack: गुस्सा एक बेहद सामान्य भावना है, जिसे हम सभी अक्सर महसूस करते हैं। आमतौर पर गुस्से को नकारात्मक भावना माना जाता है, लेकिन असल बात यह है कि हमारी बॉडी हमें ऐसा महसूस फ्लाइट और फाइट रिसपॉन्स के लिए करवाती है। हालांकि, इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि जब भी हमें गुस्सा आता है, हमारे शरीर में कुछ हार्मोन्स रिलीज होते हैं, जिनका प्रभाव हमारे दिल पर भी पड़ता है। इसलिए अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है, तो आपको इससे होने वाले नुकसानों के बारे में आज ही जान लेना चाहिए।
डॉ. बिमल छाजर (AIIMS के पूर्व कंसल्टेंट और SAAOL हार्ट सेंटर, नई दिल्ली के निदेशक) बताते हैं कि गुस्सा आना एक बेहद प्राकृतिक बात है, लेकिन अगर बार-बार या ज्यादा गुस्सा आ रहा है, तो यह चिंता का कारण बन सकता है। जब हमें गुस्सा आता है, तब हमारी बॉडी स्ट्रेस हार्मोन रिलीज करती है और हमारे दिल पर काफी जोर पड़ता है। इसके कारण दिल को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है।
क्या गुस्सा दिल की समस्या पैदा कर सकता है?
ज्यादा गुस्से की वजह से दिल से जुड़ी ये परेशानियां हो सकती हैं-- धड़कने तेज होना- गुस्सा आने पर एड्रनलिन हार्मोन रिलीज होता है, जिसके कारण दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं और आपका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। इसकी वजह से दिल पर काफी अनचाहा दबाव पड़ता है।
- ब्लड प्रेशर बढ़ता है- ज्यादा गुस्सा आने या बार-बार गुस्सा आने से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है, जिसके कारण धमनियों (Arteries) को नुकसान पहुंचता है और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
- सूजन- गुस्से की वजह से शरीर के अंदर सूजन बढ़ने लगती है, जिसकी वजह से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सूजन के कारण धमनियों में प्लेग इकट्ठा होने लगता है, जो हार्ट अटैक की मुख्य वजह है।
- खराब जीवनशैली- गुस्से की वजह से लोगों में स्मोक करने, शराब पीने या ओवर ईटिंग करने की आदत लग सकती है, जो व्यक्ति कोप मकेनिज्म की तरह इस्तेमाल करता है। ये सभी बातें किसी न किसी तरीके से दिल को भी नुकसान पहुंचाती हैं।
यह भी पढ़ें: Cognitive Test की मदद से समय रहते लगा सकते हैं इन दिमागी बीमारियों का पता
गुस्सा कैसे कंट्रोल करें?
डॉ. सुखबिंदर सिंह सिबिया (सीबीआ मेडिकल सेंटर, लुधिअना के निदेशक और कार्डियोलॉजिस्ट) का कहना है कि गुस्से की वजह से दिल को होने वाले नुकसानों के साथ-साथ स्ट्रोक, एंग्जायटी और डिप्रेशन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए इसे कंट्रोल करना जरूरी है।
ट्रिगर पहचानें- इस बात पर ध्यान दें कि आपको किन वजहों से गुस्सा आता है। इसे समझकर आप अपने रिएक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं और उन बातों से बचने की भी कोशिश कर सकते हैं।गहरी लंबी सांसें लें- जब आपको गुस्सा आए, तो गहरी लंबी सांसें लें। इससे आपका नर्वस सिस्टम शांत होगा और गुस्सा शांत होने लगेगा।एक्सरसाइज करें- एक्सरसाइज करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जिससे आपका मूड बेहतर बनता है। इसलिए एक्सरसाइज करने से तनाव और गुस्सा दोनों कम होते हैं।
रिलैक्सिंग तकनीक अपनाएं- मेडिटेशन, योग या प्रोग्रेसिव मसल रिलैक्सेशन तकनीकों की मदद से आपको शांति का आभास होता है और गुस्सा कम होता है।बात करें- अगर आपको महसूस हो कि आपको बार-बार गुस्सा आ रहा है, तो इस बारे में आप अपने किसी करीबी से या किसी थेरेपिस्ट से बात कर सकते हैं, जो इस बारे में आपको बेहतर तरीके से समझने में मदद कर सकते हैं।टाइम आउट लें- गुस्से में सवाल-जवाब करने से संभावना है कि आपका गुस्सा और बढ़ने लगेगा। इसलिए गुस्सा आने पर टाइम आउट लेकर उस जगह या व्यक्ति से कुछ समय के लिए दूर हो जाएं।
प्रॉब्लम सॉल्व करें- अगर आपको कोई बात पसंद नहीं आ रही है या किसी चीज से शिकायत है, तो उसका समाधान खोजने की कोशिश करें। इससे आपका तनाव भी कम होगा और बार-बार गुस्सा आने की समस्या भी कम होगी।अपना ख्याल रखें- हेल्दी डाइट खाएं, हाइड्रेटेड रहें और ऐसी एक्टिविटीज करें, जिन्हें करने में आपको मजा आता है।यह भी पढ़ें: सिर्फ बीड़ी-सिगरेट ही नहीं, इन कारणों से भी होता है Lung Cancer